भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली की मौजूदा फार्म से सिर्फ उनके फैंस ही नहीं प्रभावित हैं बल्‍कि उनके दूसरे के देशों के क्रिकेटर भी खुश हैं। इन दिनों विराट कोहली की परफारमेंस को देखकर वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने एक बयान दिया है। जिसे सुनकर हर कोई शॉक्‍ड है। आइए जानें क्‍या कहा क्रिस गेल ने...

काफी कुछ आना बाकी
जी हां इन दिनों भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में उनकी पूरी टीम ने काफी अच्छा खेला है। ऐसे में उनकी तारीफ हर तरफ हो रही है। सोशल मीडिया पर भी विराट कोहली छाए हैं। सबसे खास बात तो यह है कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तारीफ दूसरे देशों के क्रिकेटर कर रहे हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज का तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल कोहली की मौजूदा फार्म की काफी प्रशंसा की है। उनका कहना है कि वह विराट कोहली के इस प्रदर्शन से हैरान नही है। उन सबको पता है कि विराट कोहली एक शानदार बल्लेबाज है। जिससे इसमें हैरानी वाली कोई बात नही है। अभी आगे भी काफी कुछ आना बाकी है। क्रिस गेल के इस बयान से पता चल गया है कि कोहली को लेकर दूसरे देशों के क्रिकेटर्स क्या सोच रहे हैं।
यहां भी क्लिक करें: लगातार 5 टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले कप्तान बने कोहली

विजयी क्रम की शुरुआत

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में कल सोमवार को भारत ने मुंबई टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 36 रनों से पराजित कर दिया। ऐसे में इस 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने इंग्लैंड पर 3-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। जिससे अब इंग्लैंड के खिलाड़ियों के माथे पर चिंता की लकीरे साफ दिख रही हैं। सबसे खास बात तो यह है कि टीम इंडिया की यह लगातार पांचवीं टेस्ट सीरीज जीत है। इसमें विराट कोहली के बेहतर नेतृत्व की तारीफ हो रही है। बतादें कि कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में वर्तमान टीम इंडिया ने इस विजयी क्रम की शुरुआत अगस्त 2015 में की थी। इस दौरान सबसे पहले उसने श्रीलंका को और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में हराया। इतना ही नहीं वेस्टइंडीज को तो उसके घर में हराया। इसके बाद फिर से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को अपने घर में हराया। जिससे अब विराट कोहली की चर्चा चारो तरफ हो रही है।

यहां भी क्लिक करें: यह भी पढ़ें : डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर नाम आता है कोहली का, देखें यह रिकॉर्ड

यह भी पढ़े: यह भी पढ़ें : भुवी की गेंद से अंपायर रेफेल घायल, क्रिकेट के मैदान पर जा चुकी है इन प्लेयर्स की जान

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

 

Posted By: Shweta Mishra