क्रिकेट जगत के तूफानी बल्लेबाज और वेस्ट इंडीज के ताबड़तोड़ ओपनर क्रिस गेल पीठ में लगी अपनी चोट के इलाज के लिए जर्मनी रवाना हो रहे हैं.


आज रात निकलेंगेवेस्ट इंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल अपनी पीठ के इलाज के लिए जर्मनी रवाना होंगे. गेल अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्ट इंडीज में होने वाले अपने 100वें टेस्ट मैच के लिए फिट होने के लिए अब अपनी इंजरी का ट्रीटमेंट कराने के लिए आज रात जर्मनी के लिए निकलेंगे. टी20 विश्व कप से हुई शुरुआतगेल ने इंजरी के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें पीठ की यह प्रॉब्लम बांग्लादेश में खेले गए 2014 टी20 विश्व कप के खत्म होने के समय हुई. गेल ने कहा कि शुरुआत में उन्होंने इसको सीरियसली नहीं लिया जिसके कारण आईपीएल 7 की शुरुआत में ही वो दो दिन के लिए घर लौट गए और शुरुआत के चार मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए.

Posted By: Subhesh Sharma