वेस्‍टइंडीज के धुरंधर बैट्समैन माने जाने वाले क्रिस गेल ने वो कारनामा कर दिखाया जिसे पूरा होने में 40 साल लग गए. वर्ल्‍ड कप इतिहास में गेल ने पहली बार डबल सेंचुरी लगाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया. 147 गेंदों में 215 रनों की इनिंग खेलकर गेल ने अपने विराधियों को पस्‍त कर दिया. फिलहाल उनके बल्‍ले ने रन बनाने के साथ-साथ ऐसे कई रिकॉर्ड बनाये जो वर्ल्‍ड क्रिकेट में दर्ज हो गये.

आइये देखें गेल ने 1 मैच में कैसे बनाये इतने रिकॉर्ड
(1) क्रिस गेल की 215 रनों की ये पारी वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी साबित हुई. इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन के नाम था, जिन्होंने UAE के अगेंस्ट 1996 वर्ल्ड कप में 188 रनों की पारी खेलकर रिकॉर्ड बनाया था.
(2) गेल का यह दोहरा शतक वनडे क्रिकेट का पांचवां दोहरा शतक तो साबित हुआ ही, साथ ही वो ऐसा करने वाले पहले गैर भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भारत के रोहित शर्मा (2), सचिन तेंदुलकर (1) और वीरेंद्र सहवाग (1) बार यह कारनामा कर चुके हैं.
(3) इससे पहले वनडे क्रिकेट में बने चारों दोहरे शतक भारतीय जमीन पर ही बने थे. गेल पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने भारत से बाहर इस सफलता को अंजाम दिया है. सचिन, सहवाग और रोहित शर्मा ने ये कामयाबी भारतीय पिच पर ही हासिल की थी.
(4) गेल का दोहरा शतक वनडे क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक भी साबित हुआ. उन्होंने 138 गेंदों पर डबल धमाल मचाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था जिन्होंने अपनी 219 रनों की पारी के दौरान 140 गेंदों में 200 का आंकड़ा छुआ था.
(5) एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड में भी अब क्रिस गेल संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर आ गए हैं. गेल ने अपनी 215 रनों की पारी में 16 छक्के जड़े. अब वो इस मामले में संयुक्त तौर पर साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और भारत के रोहित शर्मा के साथ शीर्ष पर मौजूद हैं.
(6) गेल ने इस मैच में अपनी 215 रनों की शानदार पारी के बाद वनडे क्रिकेट में अपने रनों के आंकड़े को 9136 तक पहुंचा दिया, जिसके साथ ही वो वेस्टइंडीज वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनके अलावा सिर्फ पूर्व महान कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा ही 9000 का आंकड़ा पार सके हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाले गेल 16वें बैट्समैन बन गए हैं.
(7) क्रिस गेल ने इस पारी के साथ ही अपना 22 वनडे शतक जड़ा जो कि वेस्टइंडीज क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा वनडे शतक हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा शतक बनाने वालों की सूची में संयुक्त तौर पर दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है. उनके साथ विराट कोहली और सौरव गांगुली भी 22-22 शतक जड़कर दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अब भी सचिन तेंदुलकर (49 शतक) के ही नाम है.
(8) जिंबॉब्वे के खिलाफ इस मैच में गेल और मार्लन सैमुअल्स के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 372 रनों की पार्टनरशिप हुई. वनडे क्रिकेट इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी साबित हुई. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम था जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1999 में 331 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया था. गेल-सैमुअल्स की ये साझेदारी लिस्ट-ए क्रिकेट को मिलाकर भी अब तक सबसे बड़ी साझेदारी है (किसी भी विकेट के लिए).      
(9) वर्ल्ड कप में डबल सेंचुरी लगाकर भी क्रिस गेल रोहित शर्मा से पीछे रह गये हैं. रोहित ने 264 रन बनाकर यह रिकॉर्ड बरकरार रखा है, जबकि गेल 215 रन पर ही आउट हो गये.
(10) क्रिस गेल की इस तूफानी पारी से सचिन का कनेक्शन भी है. गौरतलब है कि सचिन ने 24 फरवरी 2010 को ही पहली बार वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी बनाई थी. वहीं गेल ने भी 24 फरवरी 2015 को पहली बार वर्ल्ड कप में डबल सेंचुरी बनाई. ऐसे में इन दोनों पारियों में 24 फरवरी का अहम हिस्सा है. इसके अलावा सचिन और गेल में एक कनेक्शन यह भी है कि, इन दोनों धुरंधर बल्लेबाजों ने अपनी इस पारी के दौरान 147 गेंदों का सामना किया.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari