दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल कभी अपने खेल तो कभी अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उन्‍होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर बयान दिया है। अब आप जरूर सोच रहे होंगे कि ऐसा क्‍या बयान दिया है। आइए जानें क्रिस गेल के इस बयान के बारे में...

परिवार के साथ
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का कहना है कि वह अभी रिटायरमेंट की तैयारी में नही हैं। वह वेस्टइंडीज टीम में अभी आगे भी अपना बेहतर योगदान देना चाहते हैं। वह 2019 में होने वाले विश्वकप में शामिल होने का प्लान कर रहे हैं। इन दिनों उनका फोकस सिर्फ विश्वकप पर है। यह विश्वकप इंग्लैंड में होना है। इसके साथ ही उनका कहना है कि इन दिनों वह अपनी चोट से उबरने के लिए पूरा आराम चाहते हैं। जिससे कि वह जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाएं। इतना ही नहीं वह अपने परिवार के साथ भी वक्त बिताना चाहते है। इसीलिए वह बिग बैश लीग भी नहीं खेल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि अगर सब अच्छा रहा तो वह अगले साल फरवरी से मैदान पर वापस लौट आएंगे।
आज ही के दिन क्रिकेट में बना था सदी का सबसे कम स्कोर

जल्द खेलेंगे
क्रिस गेल को उम्मीद है कि वह पाकिस्तान सुपर लीग और उसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग खेल सकते हैं। इसके अलावा वह पूरी कोशिश करेंगे कि वेस्टइंडीज की टी20 और वनडे दोनों टीमों में भी शामिल हो सकें। क्रिस गेल भारत में होने वाली मशहूर टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल है। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज टीम की तरफ से गेल सबसे खतरनाक खिलाड़ी माने जाते हैं। यह जब मैदान पर होते हैं तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पसीना छूट जाता है। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैदानों पर भी उनका प्रदर्शन किसी से छुपा नही है।

 क्रिकेट के इतिहास में आज ही के दिन हुआ पहला टाई टेस्ट मैच
भुवी की गेंद से अंपायर रेफेल घायल, क्रिकेट के मैदान पर जा चुकी है इन प्लेयर्स की जान

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra