RANCHI : वेडनसडे को सिटी में क्रिसमस सेलिब्रेशन की धूम रही. एक ओर चर्चेज में मसीही विश्वासी जुटे तो दूसरी ओर घर जाकर रिलेटिव्स और फ्रेंड्स को क्रिसमस की बधाई दी गई. कहीं केक कटे तो कहीं डांस और म्यूजिक का दौर चला. सिटी के चौक-चौराहों पर लोग चरनी को सजाकर प्रभु के आने की खुशी में झूम रहे थे.


दिया प्रेम का संदेश
संत मारिया चर्च में वेडनसडे की सुबह 6.30 बजे ख्रीस्त जयंती को लेकर समारोही मिस्सा का आयोजन किया गया। इसमें प्रोग्राम के मुख्य अनुष्ठक कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो थे। उन्होंने कहा कि मध्य रात्रि में हमने सुना की प्रभु यीशु ने पाप और मृत्यु के अंधकार को दूर हटाकर प्रकाश शांति और आनंद को हमारे बीच स्थापित किया। प्रभु अब पृथ्वी पर आ गए हैं। हम सब को आपस में प्रेम करना है। प्रभु हमारे पिता हैं। हम सब उनके बच्चे हैं। हम सबको प्रेम से रहना है। ट्यूजडे की शाम से शुरू हुआ क्रिसमस सेलिब्रेशन का दौर वेडनसडे की रात तक चला। सिटी के पुरूलिया रोड, सिरमटोली, डंगराटोली में यूथ की टोली चरनी सजाकर डांस करती नजर आई। इस दौरान वहां से गुजरनेवाले लोगों को केक खिलाया गया। दूसरी ओर लोग वेडनसडे को अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव्स के घर गए। एक दूसरे को बधाई दी और केक काटा।

Posted By: Inextlive