ईसाइयों के मुख्‍य त्‍योहार के रूप में जाने वाले क्रिसमस का सेलिब्रेशन दुनिया के अधिकांश देशों में 25 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन को लेकर लोगों में काफी दिन पहले ही जोश दिखने लगता है लेकिन क्‍या आपको पता है कि इस दुनिया में ऐसे भी लोग है जो 15 सालों और 22 सालों से हर दिन क्रिसमस का त्‍योहार मना रहे हैं। जी हां यूके की जेन विंटररिंघम और एंडी पर्क इन्‍हीं में से एक हैं।


डाइट के हिसाब से व्यंजन


जेन विंटररिंघम साल 2000 से लगातार हर शाम क्रिसमस सेलिब्रेशन करती हैं। वह हर दिन क्रिसमश की जैसी शाम तैयार करती हैं। आज 60 साल की हो चुकी जेन विंटररिंघम नर्सरी की टीचर हैं। सबसे खास बात तो यह है क्रिसमस के त्योहार के हर दिन सेलिब्रेशन पर वह रोज तले भुने पकवान बनाती हैं और उन्हे बड़े चाव से खाती हैं। उनके इस हर दिन 15 साल से क्रिसमस सेलिब्रेशन के पीछे एक बड़ा राज हैं। उनका कहना है कि उनके तीनों बच्चे जब उन्हें घर में अकेला छोड़कर चले गए तब वह काफी परेशान रहती थी। इसके बाद उन्होंने हर दिन क्रिसमस सेलिब्रेशन का प्लान किया। तब से लेकर आज तक वह हर दिन क्रिसमस मनाती हैं। सबसे खास बात तो यह है कि हर दिन क्रिसमस पार्टी करने के बाद भी उन पर फैट नहीं चढ़ा। वह आज भी अपने फिगर से काफी मेनटेन हैं। उनका मानना है कि वह इस क्रिसमस पार्टी में लजीज व्यजंन अपनी डाइट के हिसाब से तय करती हैं। वह कहती हैं वह 15 सालो से हर दिन लगातार क्रिसमस सेलिब्रेट करके काफी खुश हैं।हर दिन सजावट और पटाखे

वहीं एंडी पर्क भी लगातार 22 सालों से क्रिसमस सेलिब्रेट करते हैं। इसके पीछे वह बताते हैं कि वह अपनी बेटी कैरी एने को बेहद प्यार करते हैं। एंडी पर्क को अब उनकी बेटी समेत उनके करीबी उन्हें मिस्टर क्रिसमस नाम से बुलाते हैं। पेशे से इलेक्ट्रीशियन और म्यूजिशयन एंडी पर्क का कहना है कि उनकी बेटी कैरी एने का जन्म 1989 में हुआ था। इसके बाद से उनकी लाइफ में काफी बदलाव हो गए। जिसके बाद से वह 17 जुलाई 1993 से बराबर आज तक हर दिन क्रिसमस मनाते हैं। उनका कहना है कि वह अपनी बेटी के साथ काफी खुश है। हर दिन लजीज व्यंजन और उपहारों से वह काफी खुश रहती है। हर दिन वह घर की सजावट से लेकर पटाखे तक फोड़ते हैं। 22 सालों से लगातार क्रिसमस सेलिब्रेशन में अब तक उनके काफी रुपये खर्च हो चुके हैं।

inextlive from Bizarre News Desk

Posted By: Shweta Mishra