जब एक इंसान अपनी कोई इच्छा खुद पूरी नहीं कर पाता तो वह उ मीद करता है कि उसके बच्चे एक दिन उसे जरूर पूरा करेंगे. चंकी पांडे के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जब उनकी बेटी अनन्या ने वह अवॉर्ड अपने नाम किया जिसका सपना वह 34 साल से देख रहे थे...

कानपुर। एक्ट्रेस अनन्या पांडे को हाल ही में स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 फिल्म के लिए 'बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस' का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया। उन्हें यह अवॉर्ड मिलने के बाद सोशल मीडिया पर उनके नाम की काफी चर्चा है। अब अनन्या के फादर और जाने-माने एक्टर चंकी पांडे ने भी अपनी बेटी को यह अवॉर्ड मिलने पर अपना रिएक्शन दिया है। चंकी ने कहा है कि वह बहुत खुश हैं कि उनकी बेटी ने वो कर दिखाया जो वह खुद पिछले 34 साल में नहीं कर पाए।

'आखिरकार यह अवॉर्ड हमारे घर आ ही गया'

एक इंटरव्यू में चंकी बोले, 'मेरे 34 साल के करियर में मेरी चार फिल्में तेजाब, आंखें, हाउसफुल और अपना सपना मनी मनी नॉंमिनेट हुई हैं, लेकिन मैंने कभी यह अवॉर्ड नहीं जीता। जब अनन्या को नॉमिनेट किया गया तो मैं बहुत खुश था। जब उन्होंने यह अवॉर्ड जीता तो मैं सच में रो रहा था। मेरी आंखों में आंसू थे क्योंकि मुझे यकीन ही नहीं हुआ। वाकई वह इसकी हकदार हैं। मुझे दुख था कि मैं इस अवॉर्ड सेरेमनी का हिस्सा नहीं बन सका। अनन्या के अवॉर्ड जीतने के बाद मैंने भावना (चंकी की वाइफ) की एक छोटी सी क्लिप देखी थी। वह अनन्या को हग कर रही थीं और 'किस' भी कर रही थीं। वह भी काफी एक्साइटेड थीं। आखिरकार यह अवॉर्ड हमारे घर आ ही गया।'

पसंद नहीं आया आलिया-अनन्या का सेलेक्शन

आलिया भट्ट ने हाल ही में कंगना रनोट को पीछे छोड़ते हुए गली ब्वॉय फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर अवार्ड जीता। हालांकि, कंगना की बहन रंगोली चंदेल को उनका सेलेक्शन सही नहीं लगा। रंगोली ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'आलिया को पिछले साल उनकी एवरेज परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड मिला। उन्हें अभी लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन जब आप सपोर्टिंग रोल में थीं तो फिर आपको लीड रोल के लिए अवार्ड कैसे मिला, यह मेरी समझ से बाहर है।' बता दें कि इससे पहले कंगना ने भी गली ब्वॉय में आलिया की परफॉर्मेंस को एवरेज बताया था।

राधिका मदान थीं 'बेस्ट डेब्यू' की हकदार

वहीं दूसरी तरफ, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और पति, पत्नी और वो में एक्टिंग के लिए 'बेस्ड डेब्यू' का अवॉर्ड जीतने वाली अनन्या पांडे के बारे में रंगोली ने लिखा कि राधिका मदान उनसे बेहतर कैंडीडेट थीं। रंगोली ने लिखा, 'राधिका मदान बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड पाने की हकदार थीं। अनन्या के पास बॉलीवुड में फेमस पेरेंट्स हैं, कम से कम राधिका को थोड़ा एनकरेज करते, उसका वो हक भी छीन लिया।' रंगोली ने कंगना की फिल्म मणिकर्णिका में काम करने वाली अंकिता लोखंडे के बारे में लिखा, 'अंकिता के झलकारी बाई के तौर पर शानदार डेब्यू किया था मगर नेपोटिज्म ने साबित कर दिया कि जब तक उनकी गंदगी साफ नहीं होगी तब तक इंडस्ट्री में असली टैलेंट को इंसाफ नहीं मिलेगा।'

Posted By: Mukul Kumar