पश्चिम बंगाल की पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष इन द‍िनों काफी चर्चा में हैं। आज सीआईडी इन्‍हें पूरे देश में तलाश रही है। यह वही भारती घोष हैं ज‍िन्‍हें देखकर काभी अपराध‍ी कांपते थे। अब आप सोच रहे होंगे क‍ि आख‍िर इन्‍होंने ऐसा क्‍या क‍िया ज‍िसकी वजह से यह मोस्‍ट वांटेड हो चुकी हैं। आइए जानें यहां पर पूरा मामला...


वसूली और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गईभारती घोष कभी पश्चिम बंगाल आईपीएस अधिकारी होने के साथ ही कभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बेहद करीबी लोगों में रह चुकी हैं। कभी तेज तर्रार महिला अफसरों में इनका नाम लिया जाता था लेकिन अब इन पर आय से अधिक संपत्ति होने के आरोप हैं। हाल ही में 1 फरवरी को चंदन माझी नाम के एक रेस्टोरेंट के मालिक ने अवैध वसूली और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। ऐसे में अदालत के आदेश के बाद 2 फरवरी को सीआईडी ने इस मामले की जांच शुरू की। सीआईडी भारती को काफी तेजी से तलाश कर रही है
सीआईडी उन्हें काफी तेजी से तलाश कर रही है, जिससे कि भारती घोष से इस पूरे मामले में पूछताछ की जा सके। बतादें कि भारती घोष ने भारत पुलिस सेवा में जाने से कलकत्ता प्रबंधन संस्थान में शिक्षक के रूप में कार्यरत थीं। हावर्ड से प्रबंधन में डिग्री लेने वाली भारती संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन के तहत 10 साल तक काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं खुफिया विभाग की महिला शाखा में भी अपने कामकाज की वजह से पहचानी जाती रही हैं। इनके नाम पर अपराधी कांपते थे।


देश में मूर्ति विवाद: लेनिन, पेरियार व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तोड़ी गई प्रतिमाएं, आखिर कौन हैं ये शख्िसयतें

Posted By: Shweta Mishra