- जांच कर रही सीबीसीआईडी ने शिवकुटी में दर्ज करवाई एफआईआर

ALLAHABAD: चार साल पहले गायब हुए सुल्तानपुर के बरुई गांव के संतोष श्रीवास्तव के वापस मिलने की उम्मीद जगी है। सीबीसीआईडी ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जिस व्यक्ति के पास उनका सेलफोन मिला था, उसके खिलाफ शिवकुटी थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है।

2012 में हुए थे गायब

संतोष 2012 में शिवकुटी के रसूलाबाद घाट में एक परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए थे। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला। पत्‍‌नी संध्या ने शिवकुटी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी। इस मामले में नया मोड़ तब आया जब पुलिस ने अनिल नाम के व्यक्ति के पास संतोष का सेलफोन बरामद कर लिया। हालांकि इसके आगे तफ्तीश ठंड पड़ गई। संध्या ने मामले की शिकायत वरिष्ठ अफसरों से की तो जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी गई। पता चला है कि सेलफोन संतोष की जेब से टेंपो में चुराया गया था। चोरी बैंक रोड पर हुई थी। सीबीसीआईडी के इंस्पेक्टर भास्कर उपाध्याय ने अनिल कुमार के खिलाफ शिवकुटी में मोबाइल चोरी का मामला दर्ज करवा के जांच अपने हाथ में ले ली है। इंस्पेक्टर के मुताबिक अनिल सेलफोन का चौथा खरीदार था।

Posted By: Inextlive