jamshedpur: एमएसएमई सेक्टर सबसे ज्यादा इम्प्लाइमेंट दे रही है. इनके द्वारा 6000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स की मैन्यूफैक्चरिंग की जाती है. इसके बावजूद इस सेक्टर को फाइनांस जुटाने में प्रॉब्लम हो रही है. एमएसएमई के इस प्रॉब्लम को शॉर्ट-आउट करने के उद्देश्य से कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज सीआईआई द्वारा एमएसएमई फायनांसिंग पर एक सेमिनार ऑर्गेनाइज किया गया.

ताकि मिल सके MSME  को boost up होने का मौका

 

इस दौरान इंडस्ट्रीयलिस्ट्स के साथ ही बैंक्स व अन्य फाइनांसियल ऑर्गेनाइजेशंस को भी इनवाइट किया गया था, ताकि इस सेक्टर को फाइनांस से संबंधित जानकारी मिल सके।

Banks को interest में करना चाहिए support
इस दौरान सीआईआई के चेयरमैन एसके बेहरा ने एसएमई सेक्टर के इम्पोर्टेंस को बताया व कहा कि खासकर डेवलपिंग कंट्रीज में इनका काफी योगदान है। उन्होंने बैंक्स से इस सेक्टर को इंटरेस्ट रेट में भी सपोर्ट करने को कहा ताकि ये खुद को बुस्टअप कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने बैैंक्स से प्रेजेंट इकोनॉमिकल सिचुएशन में एमएसएमई सेक्टर को हर
तरह के सपोर्ट व जानकारी देने की जरूरत बताया और कहा कि बैैंक्स को इस दिशा में आगे आना चाहिए।

40 percent export करते हैं MSME sector
सीआईआई के इकोनॉमिक अफेयर्स पैनल के कनवेनर और जैमिपोल के डाइरेक्टर आदर्श अग्र्रवाल ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर
का इंडियन इकॉनमी के ग्र्रोथ में काफी
योगदान है। उन्होंने कहा कि कंट्री में 32 मिलियन एमएसएमई यूनिट्स हैैं, जो 70 मिलियन इम्प्लाइमेंट के अलावा 45 परसेंट मैन्यूपैक्चरिंग आउटपुट के साथ ही डाइरेक्ट व इनडायरेक्ट रूप से 40 परसेंट तक एक्सपोर्ट करते हैं।

State में banks का 49.94 percent है outstanding
आरबीआई रांची के एजीएम अमित कुमार सिन्हा ने इंडस्ट्रीयलिस्ट्स को कई तरह की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंक्स द्वारा 40 परसेंट क्रेडिट प्रायरिटी सेक्टर को दिया जाता है। 2013 में कंट्री में एमएसएमई पर 29.8 परसेंट आउटस्टैंडिंग है, जबकि झारखंड में यह आउटस्टैंडिंग 49.94 परसेंट है।

इन्होंने भी रखीं अपनी बात
इस मौके पर सिडबी के डीजीएम केआर सैमुअल, एनएसआईसी के सीनियर ब्रांच मैनेजर बिजय कुमार शर्मा, इंडस्ट्रीयलिस्ट एके श्रीवास्तव, सिडबी इस्टर्न रिजन के जीएम एस रामकृष्णन, बैैंक ऑफ इंडिया के एजीएम अश्विनी गुप्ता, एमसीएक्स के मैनेजर संजीव, एसबीआई के चीफ मैनेजर एचके करीमी और आईसीआरए के मैनेजर दीपशिखा मित्रा सहित अन्य ने भी अपनी बातें रखीं।

Report by: JAMSHEDPUR@inext.com

Posted By: Inextlive