23 जुलाई : आपत्तियां मांगी जाएगी

27 जुलाई : आपत्तियों की लास्ट डेट

31 जुलाई : आपत्तियों का निस्तारण

01 अगस्त : नए सर्किल रेट लागू

---------------------

बरेली : सिटी में प्रॉपर्टी खरीदना और महंगा होने जा रहा है। अगस्त में खेती की जमीन से लेकर व्यवसायिक, रेजिडेंशल और इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी के सर्कल रेट बढ़ने जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने सभी प्रकार की जमीनों पर 15 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। इससे सिविल लाइंस एरिया में अयूब खान चौराहे से हनुमान मंदिर और यहां से नावल्टी चौराहे तक का एरिया सबसे महंगा हो जाएगा। 23 से 27 जुलाई तक आपत्तियां लेने के बाद अगर सभी प्रस्तावित दरें हूबहू लागू होती हैं तो एक अगस्त से सिविल लाइंस प्रॉपर्टी के रेट के मामले में शहर के सबसे पॉश इलाके डीडीपुरम और राजेंद्र नगर को भी पीछे छोड़ देगा।

एडीएम वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार पांडे ने बताया कि रजिस्ट्री से हर साल शासन से मिलने वाला लक्ष्य 15 फीसदी बढ़ा दिया गया है। वर्तमान सर्किल रेट से लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है। इसलिए तीन साल बाद सर्किल रेट बढ़ाने का खाका तैयार किया गया है।

क्या होता है सर्किल रेट बढ़ने से

सर्किल रेट से होने वाली राजस्व वृद्धि की दो फीसदी रकम विकास के लिए नगर निगम और बीडीए को दी जाती है। अब सर्किल रेट बढ़ने से जो राजस्व आता है, उससे विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।

व्यापारी कर सकते है हंगामा

शहर के हर वर्ग के लोगों ने आपत्तियां दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासन को डर है कि इस बार भी व्यापारी सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर हंगामा कर सकते हैं।

---------------------

कामर्शियल प्लाट के रेट

72000 -

सिविल लाइन के बरेली जक्शन से जेल रोड चौराहा, कलेक्ट्रेट चौराहे तक के कामर्शियल प्लाट के प्रतिवर्ग मीटर रेट

दुकानों के रेट

98000-

सिविल लाइन के बरेली जक्शन से जेल रोड चौराहा, कलेक्ट्रेट चौराहे तक के कामर्शियल दुकानों के प्रतिवर्ग मीटर रेट

आवासीय दर - 52000

सिविल लाइन के बरेली जक्शन से जेल रोड चौराहा, कलेक्ट्रेट चौराहे तक के कामर्शियल दुकानों के प्रतिवर्ग मीटर रेट

--------------------

कामर्शियल प्लाट के रेट

72000 -

जेल रोड चौराहे से चौकी चौराहा तक के कामर्शियल प्लाट के रेट

दुकानों के रेट

93000 -

जेल रोड चौराहे से चौकी चौराहा तक के दुकान के रेट

आवासीय रेट - 52000

- जेल रोड चौराहे से चौकी चौराहा तक

-------------------------

कामर्शियल प्लाट के रेट

80000- चौकी चौराहे से अय्यूब खां चौराहे तक

दुकानों के रेट

102000 चौकी चौराहे से अय्यूब खां चौराहे तक

आवासीय रेट

63000- चौकी चौराहे से अय्यूब खां चौराहे तक

--------------------------

कामर्शियल रेट

83000 चौकी चौराहे से गांधी उद्यान के कामर्शियल रेट

दुकानों के रेट

110000 चौकी चौराहे से गांधी उद्यान के दुकानों के प्रस्तावित रेट

आवासीय रेट

52000

चौकी चौराहे से गांधी उद्यान के आवासीय रेट

--------------------------

कामर्शियल प्लाट के रेट

75000- चौकी चौराहे से सर्किट हाउस चौराहा

दुकानों के रेट

100000 चौकी चौराहे से सर्किट हाउस चौराहा

आवासीय रेट

52000

चौकी चौराहे से सर्किट हाउस चौराहा

-----------------------

कामर्शियल प्लाट का रेट

62000 -चौकी चौराहे तक मिशन अस्पताल होते हुए चौपला चौराहे तक

दुकान के रेट

89000 - चौकी चौराहे से मिशन अस्पताल होते हुए चौपले चौराहे

आवासीय रेट

52000- चौकी चौराहे से मिशन अस्पताल होते हुए चौपले चौराहे तक

------------------------------

कामर्शियल प्लाट

8300 - चौकी चौराहे से रामपुर बाग चौराहे होकर संजय कंयूनिटी हाल होते हुए बरेली कालेज तक

दुकानें

111000 चौकी चौराहे से रामपुर बाग चौराहे होकर संजय कंयूनिटी हाल होते हुए बरेली कालेज तक

आवासीय रेट

62000

चौकी चौराहे से रामपुर बाग चौराहे होकर संजय कंयूनिटी हाल होते हुए बरेली कालेज तक

---------------------------

कामर्शियल प्लाट के रेट

88000 - अयूब खां चौराहे से हनुमान मंदिर होकर नावल्टी चौराहे तक

दुकानों के रेट

117000 - अयूब खां चौराहे से हनुमान मंदिर होकर नावल्टी चौराहे तक

आवासीय रेट -68000

अयूब खां चौराहे से हनुमान मंदिर होकर नावल्टी चौराहे तक

--------------------------

कामर्शियल प्लाट के रेट

75000

सर्किट हाउस चौराहे से हेड पोस्ट आफिस हुए एएससी डिपो चौराहा तक

दुकानों के रेट

100000

सर्किट हाउस चौराहे से हेड पोस्ट आफिस हुए एएससी डिपो चौराहा तक

आवासीय रेट

52000

सर्किट हाउस चौराहे से हेड पोस्ट आफिस हुए एएससी डिपो चौराहा तक

--------------------------

कामर्शियल रेट

75000

डीआईजी पुलिस कार्यालय से गंगाचरण अस्पताल के सामने महालक्ष्मी टावर तक जोड़ने वाली सड़क

दुकानों के रेट

100000

डीआईजी पुलिस कार्यालय से गंगाचरण अस्पताल के सामने महालक्ष्मी टावर तक जोड़ने वाली सड़क

आवासीय रेट

45000

डीआईजी पुलिस कार्यालय से गंगाचरण अस्पताल के सामने महालक्ष्मी टावर तक जोड़ने वाली सड़क

---------------------

कामर्शियल रेट

75000

चौपला चौराहा से कुतुबखाना चौराहे तक

दुकानों के रेट

100000

चौपला चौराहा से कुतुबखाना चौराहे तक

आवासीय रेट

68000

चौपला चौराहा से कुतुबखाना चौराहे तक

------------------------

Posted By: Inextlive