-सर्किल रेट के प्रस्ताव पेश, 26 जुलाई तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

-कॉमर्शियल के रेट बढ़ाए गए, खेती के दामों में नहीं कोई छेड़छाड़

BAREILLY: 1 अगस्त से लागू होने वाले नए सर्किल रेट के प्रस्तावित रेट फ्राइडे को जारी कर दिए गए। सर्किल रेट में प्रति वर्ग मीटर 2 से 10 परसेंट तक की बढ़ोत्तरी की गई है। इस बार कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के ही ज्यादा रेट बढ़ाए गए हैं। रेजीडेंशियल प्रॉपर्टी के सिर्फ दाम वहीं बढ़ाए गए हैं, जहां डेवलपमेंट या बैनामे ज्यादा हो रहे हैं। मुडि़या अहमद नगर में क्राउन नाइन रेजीडेंसी, शिव गार्डन कॉलोनी व अन्य नई डेवलप हो रही कॉलोनियों को भी जोड़ा गया है। कृषि भूमि के दामों में कोई भी बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। सर्किल रेट की सूची एआईजी स्टाम्प, सभी सब रजिस्ट्रार ऑफिस या स्टाम्प लिपिक के पटल पर देखी जा सकती है। प्रस्तावित सर्किल रेट पर कोई भी आपत्ति 21 जुलाई से 28 जुलाई तक डीएम, सब रजिस्ट्रार, एआईजी स्टाम्प व स्टाम्प लिपिक के पटल रूम नंबर 16 कलेक्ट्रेट पर दर्ज करा सकता है।

सिविल लाइंस में प्रॉपर्टी के बढ़े दाम

बरेली जंक्शन से जेल रोड चाैराहा तक

सिविल लाइंस में 46000 से बढ़कर 48000 रुपए

जेल रोड चौराहा से चौकी चाैराहा तक

सिविल लाइंस में 46000 से बढ़कर 48000 रुपए

अयूब खां चौराहा से बरेली कॉलेज चौराहा रोड पर

- फाल्तूनगंज में 40000 से बढ़कर 42000 रुपए

बरेली कॉलेज से श्यामगंज रोड पर

-सिकलापुर में 40000 से बढ़कर 45000 रुपए

-श्यामगंज में 40000 से बढ़कर 42000 रुपए

-जुल्फिकारगंज में 40000 से बढ़कर 42000 रुपए

चौपुला चौराहा पर सिटी स्टेशन से किला रोड पर

-बिहारीपुर सिविल लाइंस में 33000 से बढ़कर 34000 रुपए

श्यामगंज चौराहा से जाट रेजीमेंट चाैराहा तक

-कटरा चांद खां में 40000 से बढ़कर 41000 रुपए

-सूफी टोला में 40000 से बढ़कर 41000 रुपए

-सेमलखेड़ा में 40000 से बढ़कर 41000 रुपए

-कस्बा हाफिजपुर में 40000 से बढ़कर 41000 रुपए

-जुल्फिकारगंज में 40000 से बढ़कर 41000 रुपए

हिंद सिनेमा के पीछे अयूब खां से रामपुर बाग तक

सिविल लाइंस में 46000 से बढ़कर 48000 रुपए

--------------

इन कॉलोनियों में भी हुई बढ़ोत्तरी

-हरुनगला में 11500 से बढ़कर 12000 रुपए

-शेरपुर में 12000 से बढ़कर 13000 रुपए

-नवादा जोगियान में 12000 से बढ़कर 12500 रुपए

-जगतपुर में 11500 से बढ़कर 12000 रुपए

-डोहरा में 10500 से बढ़कर 11000 रुपए

-इटौअा सुखदेवपुर में नई डेवलप हो रही कॉलोनियों आनंद विहार कॉलोनी, जागेश्वर धाम कॉलोनी, विवेक विहार कॉलोनी में 6 से 9 मीटर रोड पर प्रस्तावित रेट 10000 रुपए और 9 मीटर से अधिक चौड़ी रोड पर प्रस्तावित रेट 11000 रुपए प्रति वर्ग मीटर किए गए हैं। इन्हीं कॉलोनियों में दुकान के सर्किल रेट 19000, ऑफिस के 40000, गोदाम के 38000 और अन्य के प्रस्तावित रेट 36000 रुपए प्रति वर्ग मीटर रखे गए हैं।

-करगैना में 6 मीटर से कम चौड़ी रोड के रेट 6500 से बढ़कर 7500 रुपए, 6 से 9 मीटर चौड़ी सड़क पर रेट 7000 से 8000 रुपए, और 9 मीटर से अधिक चौड़ी सड़क पर रेट 7500 से 8500 रुपए प्रति वर्ग मीटर किए गए हैं। करगैना में ही नवजीवन कॉलोनी में 6 से 9 मीटर चौड़ी रोड पर प्रस्तावित सर्किल रेट 6500 से बढ़कर 8000 रुपए और 9 मीटर से अधिक चौड़ी सड़क पर 7000 से 8500 रुपए प्रति वर्ग मीटर किया गया है। करगैना की साउथ सिटी कॉलोनी में 6 मीटर से कम चौड़ी सड़क पर प्रस्तावित सर्किल रेट 9 हजार रुपए से बढ़कर 10 हजार रुपए, 6 से 9 मीटर चौड़ी सड़क पर 10 हजार से 11 हजार रुपए और 9 मीटर से अधिक चौड़ी सड़क पर 11 हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर किए गए हैं।

-नैनीताल रोड पर टोल प्लाजा के पास घंघोरा पिपरिया में पार्क एवेन्यू कॉलोनी में प्रस्तावित रेट 6 से 9 मीटर चौड़ी सड़क पर 7000 रुपए और 9 मीटर से अधिक चौड़ी सड़क पर रेट 8000 रुपए रखे गए हैं। इसी कॉलोनी में एकल व्यवसायिक प्लॉट या एकल से भिन्न दुकान के प्रस्तावित सर्किल रेट 16000 रुपए, ऑफिस के 38000 रुपए, गोदाम के 36000 रुपए और अन्य के 34000 रुपए प्रति वर्ग मीटर रखे गए हैं।

-बिहारमान नगला में 6 मीटर से कम चौड़ी सड़क पर प्रस्तावित रेट बढ़कर 7500 से बढ़कर 8000 रुपए, 6 से 9 मीटर चौड़ी सड़क पर रेट 8000 से 8500 रुपए और 9 मीटर से चौड़ी सड़क पर 8500 से 9000 रुपए प्रति वर्ग मीटर रखे गए हैं

-विधौलिया में कैंफर स्टेट रेजीडेंशियल कॉलोनी में प्रस्तावित सर्किल रेट 6 से 9 मीटर चौड़ी सड़क पर 9 हजार से बढ़कर 11 हजार रुपए और 9 मीटर से अधिक चौड़ी सड़क पर रेट 10 हजार से बढ़कर 11 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर किए गए हैं

-मठ कमल नैनपुर में जीएन सिटी कॉलोनी में 6 से 9 मीटर चौड़ी सड़क पर प्रस्तावित सर्किल रेट 10000 रुपए और 9 मीटर से अधिक चौड़ी सड़क पर रेट 11000 रुपए वर्ग मीटर रखे गए हैं। इस कॉलोनी में दुकान के रेट 17000, ऑफिस के 42000, गोदाम के 39000 और अन्य 37000 रुपए प्रति वर्ग मीटर प्रस्तावित किए गए हैं।

-सैदपुर हाकिंस में केसरपुर वाटिका कॉलोनी में 6 से 9 मीटर चौड़ी सड़क पर प्रस्तावित सर्किल रेट 10500 रुपए और 9 मीटर से अधिक चौड़ी सड़क पर 11000 रुपए प्रति वर्ग मीटर किए गए। इस कॉलोनी में दुकान के रेट 19000, ऑफिस के 53000, गोदाम के 50000 और अन्य के 48000 रुपए रखे गए हैं।

-

वहीं तहसीलों की बात करें तो मीरगंज में मोहल्लों के रेट एक समान किए गए हैं। हुनासा, बिंदा और दुनका में नई डेवलप हो रही कॉलोनियों में सर्किल रेट 5 से 10 परसेंट तक बढ़ाए गए हैं। फरीदपुर में रोड किनारे 5 से 7 परसेंट तक और आवासीय में 2 से 5 परसेंट, बहेड़ी में आवासीय में 4 से 5 परसेंट, तक की बढ़ोत्तरी की गई है।

प्रस्तावित सर्किल रेट जारी कर दिए गए हैं। कोई भी 21 से 26 जुलाई तक प्रस्तावित सर्किल रेट पर आपत्ति दर्ज करा सकता है। 28 जुलाई को आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 1 अगस्त से नए सर्किल रेट लागू हो जाएंगे।

मनोज कुमार पांडेय, एडीएम एफआर

Posted By: Inextlive