लंच करने के साथ पीएम ने किया आराम

कुछ खास लोगों से की मुलाकात

अशोक नगर में स्थित सर्किट हाउस को एक साल के भीतर दूसरी बार कुछ घंटों के लिए ही सही राष्ट्रपति भवन बनने का मौका मिला। इस खास मौके को बेहद खास फील कराने में यहां के कर्मचारियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। गुरुवार को दोपहर बाद ही से ही सुरक्षा घेरे में रहा सर्किट हाउस शुक्रवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे राष्ट्रपति के पहुंचते ही राष्ट्रपति भवन के रूप में तब्दील हो गया। एसपीजी के साथ ही राष्ट्रपति के सुरक्षा में लगे जवान चारों तरफ फैल गए।

सुरक्षा के कड़े रहे इंतेजाम

इलाहाबाद एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। चप्पे पर पुलिस-पीएसी के साथ ही आरएफ के जवान तैनात रहे। सर्किट हाउस में वही लोग मौजूद थे, जिन्हें राष्ट्रपति कार्यालय से रुकने की अनुमति थी। सर्किट हाउस पहुंचने के बाद राष्ट्रपति ने त्रिवेणी सुईट में आराम किया। त्रिवेणी सुईट में ही उन्होंने लंच किया। लंच में देशी थाली के साथ सादा भोजन परोसा गया। लंच के बाद राष्ट्रपति ने कुछ विशेष लोगों से मुलाकात की।

Posted By: Inextlive