-सीआइएससीई बारहवीं का प्रैक्टिकल एग्जाम आज से

-बारहवीं का 15 व दसवीं का एग्जाम 22 फरवरी से 25 मार्च तक

VARANASI

काउंसिल फॉर इंडियन एग्जामिनेशन स्कूल ऑफ बोर्ड (सीआइएससीई) के 12वीं (इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट) बोर्ड का एग्जाम सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन आ‌र्ट्स व पेंटिंग का प्रैक्टिकल एग्जाम हुआ। लेकिन डिस्ट्रिक्ट में आटर््स व पेंटिंग का कोई परीक्षार्थी नहीं था। ऐसे में डिस्ट्रिक्ट में प्रैक्टिकल एग्जाम पांच फरवरी से शुरू हो रहा है।

्र

बारहवीं का लिखित एग्जाम 15 फरवरी से स्टार्ट होगा जो 25 मार्च तक चलेगा। परीक्षा में परीक्षार्थियों को फोटोयुक्त सादी कॉपियां मिलेंगी। इसके अलावा कॉपियों पर बार कोड भी रहेगा। वहीं दसवीं (इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो कर 25 मार्च तक होगी। सीआइएससीई में सभी परीक्षार्थियों को स्वकेंद्र की सुविधा दी गई है। सीआइएससीई के सिटी कोआर्डिनेटर व सेंट जांस स्कूल, मड़ौली के प्रिंसिपल फादर हेनरी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट में दसवीं (आइसीएसई) व 12वीं (आइएससी) 2789 परीक्षार्थियों के लिए 11 सेंटर्स बनाए गए हैं।

ये बने हैं सेंटर

सेंट जांस स्कूल (डीएलडब्ल्यू), सेंट जांस स्कूल (लेढूपुर), सेंट जांस स्कूल (मड़ौली), डब्ल्यूएच स्मिथ मेमोरियल स्कूल (सिगरा), सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल (शिवपुर), सेंट फ्रांसिस स्कूल (रामनगर), बाल भारतीय पब्लिक स्कूल (लोहटिया), बाल भारतीय इंग्लिश स्कूल (लोहटिया), सेंट स्टीफेंस स्कूल (रामनगर), सिल्वर ग्रो स्कूल (महेशपुर-लहरतारा) व आरकेपीएस पब्लिक स्कूल (सारनाथ)।

10वीं व 12वीं में स्टूडेंट्स

डिस्ट्रिक्ट 10वीं 12वीं

वाराणसी 1695 1094

चंदौली 150 20

Posted By: Inextlive