भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं। इसी बीच उन्होंने कहा है कि नागरिकता संसोधन अधिनियम मुस्लिम विरोधी नहीं है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि हमारी संस्कृति हमें नफरत करना नहीं सिखाती है।


न्यूयॉर्क (पीटीआई)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका में भारतीय समुदाय को आश्वासन दिया कि संशोधित नागरिकता अधिनियम मुस्लिम विरोधी नहीं है, इसके साथ उन्होंने यह कहा कि हमारी संस्कृति हमें नफरत करना नहीं सिखाती है। बता दें कि सिंह, 18 सितंबर को वाशिंगटन में 2019 यूएस-इंडिया 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए सोमवार को अमेरिका पहुंचे। इसी दौरान, उन्होंने मंगलवार को शैक्षिक संगठन, एशिया सोसाइटी में भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लिए गए विभिन्न फैसलों पर बात की, जिनमें अनुच्छेद 370 को रद्द करना, नागरिकता (संशोधन) विधेयक, ट्रिपल तालाक बिल और पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को लेकर भारत की प्रतिक्रिया शामिल हैं।इसलिए नहीं किया गया मुसलमानों को इस अधिनियम में शामिल


सिंह ने कहा, 'नागरिकता (संशोधन) विधेयक, जो अब कानून है, मुस्लिम विरोधी नहीं है।' उन्होंने कहा कि इस कानून का उद्देश्य अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न से भागकर आए अल्पसंख्यकों जैसे कि हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों, पारसियों और बौद्धों को भारत की नागरिकता देना है। सिंह ने कहा कि मुस्लिमों को सीएए में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि ये तीन देश 'धार्मिक' और 'इस्लामिक' राष्ट्र हैं और 'इस्लामिक राष्ट्र' में कम से कम इस्लाम धर्म का पालन करने वालों को धार्मिक उत्पीड़न का सामना नहीं करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वे कुछ और उत्पीड़न का सामना करें लेकिन धार्मिक उत्पीड़न का नहीं क्योंकि उस राष्ट्र का धर्म इस्लाम है।नहीं करते हैं भेदभावसिंह ने कहा, 'इसीलिए, हमने इसमें मुसलमानों को नहीं शामिल किया। अन्यथा हम जाति, पंथ या धर्म के आधार पर भेदभाव करने वाले नहीं हैं। हमारी संस्कृति हमें नफरत करना नहीं सिखाती है। मैं भारत में रहने वाले हर मुसलमान को अपना भाई मानता हूं और अपने परिवार के एक सदस्य के रूप में देखता हूं। यह भारत ही है जिसने दुनिया को 'वसुधैव कुटुम्बकम' का संदेश दिया है।'Rajnath Singh in Russia: रूस पहुंचे राजनाथ सिंह, रक्षा सहयोग बढ़ाने पर देंगे जोरलोगों का भ्रम हो जाएगा दूर

सिंह ने जोर देकर कहा कि कोई भी हमारे व्यवहार के साथ 'अलगाव की भावना' लाकर लोगों पर जीत हासिल नहीं कर सकता है। अगर हमें किसी को अपना बनाना है, तो हम केवल उन पर विश्वास करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। इसके अलावा सीएए को लेकर असम और बंगाल में विरोध और व्यवधान के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'स्थिति नियंत्रण में है। जो कोई भी भ्रम है, वह दूर हो जाएगा। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि सीएबी मुस्लिम विरोधी नहीं है। अगर कोई मुझे बता सकता है कि सीएबी मुस्लिम विरोधी है, तो हम सीएबी के बारे में फिर से विचार करेंगे लेकिन अगर कोई इस मुद्दे पर सिर्फ हवा बनाने की कोशिश करता है तो यह नहीं चलेगा। '

Posted By: Mukul Kumar