वीडीए के अधिकारी से दु‌र्व्यवहार के बाद भी कोई एक्शन न होने से कर्मचारियों में बढ़ा आक्रोश

VARANASI

भेलूपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान वीडीए के जोनल अधिकारी से एमएलसी और उनके समर्थकों द्वारा किए गए दु‌र्व्यवहार से नाराज वीडीए के कर्मचारियों ने सोमवार को भी दफ्तरों में तालाबंदी कर कार्य बहिष्कार किया। साथ ही मामले के निस्तारण के बजाए वीसी समेत अन्य अफसरों के अवकाश पर जाने पर आक्रोश जताया। अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित धरना-प्रदर्शन में पहुंचकर जिले के अन्य सभी विभागों के कर्मचारी संगठनों ने समर्थन दिया। समिति ने आरोप लगाया कि धरने के चलते वीडीए को 84 लाख का नुकसान हुआ। बावजूद इसके वीडीए उपाध्यक्ष तो दूर जिला प्रशासन भी इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है। चेतावनी दी कि जब तक इस प्रकरण में अंतिम निर्णय नहीं हो जाता है, तब तक धरना जारी रहेगा। धरना में शशिकांत श्रीवास्तव, लाला राम यादव, बीएन चौबे, यशोवर्धन त्रिपाठी, शशांक शेखर पांडे, इं। धन्नीराम, रविंद्र श्रीवास्तव, मनोज चौहान, प्रमोद तिवारी, सुरेंद्र तिवारी आदि थे। अध्यक्षता दिवाकर द्विवेदी व संचालन मंत्री रामाश्रय पाल ने किया।

Posted By: Inextlive