- शहर के चौराहों/तिराहों पर लगे 114 आटोमेटिक कैमरे

- हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर चलने वालों को गुलाब का फूल

VARANASI

शहर में सुगम टै्रफिक व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग प्रतिबद्ध है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई जारी है। बाइक या कार पर दोषपूर्ण/गलत नम्बर प्लेट लगाकर चलने वाले वाहन चालकों को बख्शा नहीं जाएगा। शहर के चौराहों/तिराहों पर लगे 114 आटो मैटिक कैमरे से ऐसे वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है। गुरुवार को शहर के प्रमुख चौराहों से हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर चलने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर उत्साह बढ़ाया गया।

एसपी टै्रफिक श्रवण सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर गुरुवार को शहर के सभी चौराहों पर सीओ टै्रफिक फ‌र्स्ट के नेतृत्व में समस्त यातायात निरीक्षक, यातायात उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी, फैंटम मोबाइल दस्ते ने अभियान चलाया। इस दौरान चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट चेक किया गया। हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने वालों को गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान बिना हेलमेट और सीट बेल्ट वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। एसपी टै्रफिक ने कहा कि शहर के सभी चौराहों/तिराहों पर कुल 114 आटो मैटिक कैमरे लगाये गये हैं, जिससे दोषपूर्ण/गलत नम्बर प्लेट लगाकर चलने वाले वाहन चालकों की निगरानी की जा रही है। कोई भी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करते हुए नहीं पाया जाएगा तो उस पर कार्यवाही होगी।

Posted By: Inextlive