VARANASI : अमेरिका में सबसे अधिक नस्ल भेद है। इसके शिकार खुद वहां के राष्ट्रपति ओबामा भी हुए हैं। जबकि भारत में तो सभी जाति व धर्म के लोग सद्भाव से एक साथ रहते हैं। यह बातें रविवार को यह बातें गोरक्षा पीठ के पीठाधीश्वर और सांसद योगी आदित्यनाथ ने बराक ओबामा के बयान पर नाराजगी जताते हुए कही। वह सिगरा स्थित भारत माता मंदिर कैम्पस में विश्व हिंदू परिषद की स्वर्ण जयंती पर विराट हिंदू सम्मेलन में मुख्य वक्ता के तौर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया पाकिस्तान को घृणा की दृष्टि से देखती है। जेहाद के नाम पर सिर्फ नफरत फैलाई जा रही है। हिंदू राष्ट्र की बात करना गलत नहीं है। हिंदू यदि घर वापसी चाहता है तो उसका विरोध क्यों हो रहा है। विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक और अध्यक्ष अशोक सिंहल ने कहा कि हिंदूओं को अपनी जड़ को मजबूत करने की जरूरत है। इसके लिए वैदिक शिक्षा का प्रसार होना चाहिए। विराट सम्मेलन में महंत भारत भूषण, उमेश दास, श्रवण दास, राही बाबा, आरके चौधरी, सरदार सतनाम सिंह, रणजीत सिंह, डॉ। राज सिंह, डॉ। अशोक सिंह, विधायक सुशील सिंह, नागेंद्र रघुवंशी, महेशचंद्र श्रीवास्तव आदि प्रमुख थे। अध्यक्षता स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने की। धन्यवाद बाबा बालक दास ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संयोजन रणवीर सिंह ने किया।

Posted By: Inextlive