एयरपोर्ट पर लैंडिंग की नहीं मिली परमीशन

VARANASI : नेपाल और बनारस के बीच एयर कनेक्टिविटी रविवार को भी नहीं बन सकी। एक विमान कुछ पैसेंजर्स को लेकर गया लेकिन काठमांडू में एयरपोर्ट पर उतर नहीं सका। लौटकर वापस बाबतपुर आ गया। एयर इंडिया का विमान महज पांच पैसेंजर्स को लेकर काठमांडू के लिए उड़ा था। वहां त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग की परमीशन नहीं मिल सकी। आसमान में तीन चक्कर लगाने के बाद विमान वापस बाबतपुर एयरपोर्ट पर वापस लौट आया। इस विमान से क्7ख् पैसेंजर्स को भी आना था लेकिन वह नहीं आ सके। वहीं श्रीलंका से सहायता सामग्री लेकर विशेष विमान बाबतपुर एयरपोर्ट आने वाला था। इसे उतारने के लिए तैयारी भी कर ली गयी थी लेकिन विमान नहीं आया।

Posted By: Inextlive