डाक्यूमेंट्री 'द स्टोरी ऑफ गॉड' की शूटिंग के लिए सारनाथ पहुंचे हॉलीवुड फेम मॉर्गन फ्रीमैन

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

हॉलीवुड के फेमस एक्टर मॉर्गन फ्रीमैन गुरुवार को बनारस में थे। एक सैलानी की तरह उन्होंने बनारस को जीने की सोची और लग्जरी गाडि़यों को छोड़कर रिक्शे की सवारी करना तय किया। वह रिक्शे से सारनाथ पहुंच गए। फ्रीमैन नेशनल जियोग्राफिक चैनल और एक अमेरिकी प्रोडक्शन हाउस की ओर से तैयार की जा रही डाक्यूमेंट्री 'द स्टोरी ऑफ गॉड' की शूटिंग के सिलसिले में बनारस आए थे।

हुआ ट्रेडिशनल वेलकम

मॉर्गन फ्रीमैन के तिब्बती संस्थान पहुंचने के बाद तिब्बती करगुर्द संप्रदाय के करमापा उग्येन फिनले दोरजे ने खाता पहनाकर हॉलीवुड स्टार का स्वागत किया। इसके बाद शूटिंग शुरू हुई। इसमें फ्रीमैन द्वारा करमापा का इंटरव्यू लिए जाने का दृश्य फिल्माया गया। शूटिंग के दौरान बौद्ध धर्म पर चर्चा करते हुए दोनों धर्मराजिगा स्तूप पहुंचते हैं। यहां करमापा मॉर्गन को धमेख स्तूप, बौद्ध धर्म और सारनाथ के इतिहास के बारे में जानकारी देते हैं। 15 लोगों की टीम ने पुरातात्विक खंडहर, धर्मराजिगा स्तूप के आसपास 45 मिनट तक शूटिंग की। फ्रीमैन और करमापा के इंटरव्यू को कैमरे में कैद किया। शूटिंग के बाद करमापा और फ्रीमैन सारनाथ स्थित वज्रविद्या संस्थान पहुंचे। जहां पर खास डाक्यूमेंट्री के लिए करमापा ने 'महाकाल पूजा' का आयोजन किया। पूजा में करमापा सिंहासन पर बैठे थे और एक तरफ उनके आध्यात्मिक गुरु ठगू रिन पोंचे सहित दर्जनों बौद्ध भिक्षु महाकाल पूजा में शामिल थे। इसके बाद फ्रीमैन कैंटोमेंट स्थित एक होटल के लिए रवाना हो गए। शूटिंग कर रही टीम के लोगों ने बताया कि अप्रैल से इस डाक्यूमेंट्री की शूटिंग विभिन्न देशों में हो रही थी जिसका समापन सारनाथ की शूटिंग के साथ हो गया। डाक्यूमेंट्री 45 भाषाओं में 171 देशों में टेलीकास्ट की जाएगी।

Posted By: Inextlive