-12 सिटी बसें पिछले 10 दिनों से खड़ी हैं वर्कशॉप में

-बसों की किल्लत से जूझ रहे यात्री

Meerut: शहर की सिटी बसें इस समय वेंटीलेटर पर हैं। क्योंकि पिछले एक सप्ताह से दर्जनों बसें वर्कशॉप में खड़ी धूल फांक रही हैं और सवारी बसों की किल्लत झेल रही हैं। जबकि विभाग ने एक माह पहले हर तीन मिनट में सिटी बसें मुहैया कराने का दावा किया था।

बस हो जाती हैं आए दिन खराब

विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि सिटी बसों में करीब 20 से ज्यादा बसें ऐसी हैं। जो कहीं भी खड़ी हो सकती है। बसों की मरम्मत ठीक से न हो पाने के चलते ये स्थिति आई है। बसों की प्रॉपर सर्विस विभाग नहीं कराता है। जबकि हर साल मरम्मत के लिए अलग से फंड जनरेट किया जाता है।

फैक्ट एंड फीगर

-शहर में बसों की संख्या, 120

- मिनी बसों की संख्या 110

- लो फ्लोर बसों की संख्या, 10

- वर्कशॉप में खड़ी बसों की संख्या, 13

कुछ बसों में मेजर खराबी है, जिसके चलते उन्हें ठीक होने मे समय लग रहा है। अन्यथा ज्यादातर बसें एक दिन से ज्यादा वर्कशॉप में नहीं रूकती।

संदीप लाहा, जीएम सिटी बस

---

Posted By: Inextlive