- कैसरबाग से हर 15 मिनट में कमता बस अड्डे के लिए चलेगी सिटी बस

LUCKNOW:

कैसरबाग बस अड्डे की बसें कमता बस अड्डे से चलाए जाने पर यहां बस पकड़ने आने वाले पैसेंजर्स को परेशानी नहीं होगी। उन्हें कैसरबाग से हर 15 मिनट में यहां के लिए सिटी बसें मिलेंगी।

15 जनवरी से संचालन

15 जनवरी से कमता बस अड्डे से बसों का संचालन शुरू होगा। ऐसे में फैजाबाद रूट की बसें ही नहीं दिल्ली और सीतापुर की बसों को यही से चलाया जाएगा। जो पैसेंजर्स अब तक कैसरबाग बसें पकड़ते थे वे अब कमता बस अड्डे आएंगे। परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार दोनों ही बस अड्डों से सिटी बसों का संचालन ि1कया जाएगा।

एक दर्जन सिटी बसें

कैसरबाग बस अड्डे से रोजाना तकरीबन 30 हजार लोग अभी सफर करते हैं। इसमें बहुत बड़ी संख्या में इसी रूट के यात्री हैं। ऐसे में कैसरबाग से कमता तक पैसेंजर्स को पहुंचाने की जिम्मेदारी सिटी बसों को दी जाएगी। कैसरबाग से कमता तक एक दर्जन बसों के संचालन की तैयारी की गई है।

कैसरबाग बस अडडे और कमता बस अड्डे के मध्य एक दर्जन सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। इससे पैसेंजर्स आसानी से कमता बस अड्डे पहुंच सकेंगे। इसके लिए जल्द ही सिटी ट्रांसपोर्ट प्रबंधन को पत्र लिखा जाएगा।

पल्लव बोस, आरएम

लखनऊ परिवहन निगम

Posted By: Inextlive