KANPUR: रात को तो बिजली कटौती हो ही रही है, दिन में भी लोगों को बिजली संकट से छुटकारा नहीं मिल रहा है। जिसके कारण पानी संकट से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है। सैटरडे को 7 सबस्टेशन ठप रहे। फीडर लाइन में खराबी से चमनगंज व चीना पार्क सबस्टेशन सैटरडे सुबह 3.45 से 7.30 बजे तक बन्द रहे।

अंधेरे में

इससे पहले पहले फ्राईडे की देररात 12.35 से 2.15 तक पूरा शहर पॉवर रोस्टरिंग के कारण अन्धेरे में डूबा रहा है। वहीं सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1 बजे तक दालमंडी, झाड़ी बाबा पड़ाव कैंट, शनिदेव मंदिर एक्सप्रेस व घंटाघर सबस्टेशन लाइन खराबी के कारण बन्द रहे। वहीं देहली सुजानपुर सबस्टेशन के जर्जर स्विच के स्थान पर नए स्विच बदले जाने के कारण सुबह 11.30 से दोपहर 14.30 बजे तक ठप रहा है। सबसे ज्यादा बिजली संकट का सामना बर्रा विश्व बैंक के ए ब्लाक और आई, जे, के सेक्टर में रहा है। बसन्त विहार व बारादेवी फीडर में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रही।

Posted By: Inextlive