-जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर DM ने आधा दर्जन अफसरों का रोका वेतन

--CM के आगमन की तैयारी में जोर-शोर से जुटा प्रशासन

VARANASI

बनारस दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ को कोई गड़बड़ी न मिले इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। मंगलवार को डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने विभागों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं पर अपडेट रहने के निर्देश दिये। जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर एसडीएम सदर, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार सदर, सारनाथ, शिवपुर व फूलपुर के एसओ के अग्रिम आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दी। साथ ही हिदायत दी कि ख्भ् मई तक शिकायतों का हर हाल में निस्तारण करें, वरना प्रतिकूल प्रविष्टि लेने को तैयार रहें।

सब देखेंगे सरकार का काम

डीएम ने बताया कि केंद्र के तीन साल की उपलब्धियां व राज्य सरकार की ओर से पिछले दो माह के कार्यकाल में जनहित एवं जनकल्याण के लिए निर्णयों पर आधारित प्रदर्शनी कटिंग मेमोरियल मैदान में लगेगी। इनॉगरेशन ख्भ् मई की शाम होगा। मुख्यमंत्री ख्म् की शाम अवलोकन करेंगे। जनसामान्य ख्भ् से ख्7 मई तक शाम पांच बजे से रात्रि दस बजे तक प्रदर्शनी को देख सकेगा। वहीं ख्7 मई को गंगा किनारे के ख्भ् जिलों के क्0क्क् ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में जुटेंगे। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत गांवों को ओडीएफ यानी खुले में शौच से मुक्ति के मिशन को लेकर आयोजित इस महामंथन में ग्राम प्रधान संग सभी आला अधिकारी, जिलों के सीडीओ, जिला पंचायत राज अधिकारी भाग लेंगे।

Posted By: Inextlive