-एनआरआई मंत्रालय के सदस्य ड्रोन कैमरे में कैद कर रहे पूरी तैयारी

-ऐढ़े गांव में 15 जनवरी से विदेश मंत्रालय की टीम करेगी कैंप

प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारी से जुड़ी हर खबर पीएमओ को दी जा रही है। यह रिपोर्ट खुद एनआरआई मंत्रालय भेजा रहा है। ड्रोन कैमरे के जरिए पूरी कार्यवाही को कैद कर पीएमओ को अवगत कराया जा रहा है। शनिवार दोपहर ऐढ़े गांव स्थित टेंट सिटी व बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल व स्टेडियम के आसपास ड्रोन कैमरा उड़ाया गया।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन से जुडे़ सभी कार्यो को 15 जनवरी तक पूरा किया जाएगा। इसी तारीख को विदेश मंत्रालय की टीम वाराणसी पहुंचेगी और आयोजित होने वाले कार्यक्रम को टेकओवर कर लेगी। इसके मद्देनजर टेंट सिटी में विदेश मंत्रालय सहित आधा दर्जन मंत्रालयों के अस्थाई कार्यालय बनने शुरू हो गए हैं। 21 से 23 जनवरी तक होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए हस्तकला संकुल और बड़ा लालपुर स्टेडियम में तैयारियां चल रही हैं।

आज वोल्वो का होगा ट्रायल

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रवासी सम्मेलन स्थल तक टेंट सिटी के लिए शार्टकट रोड बना दी गई है। नोडल अधिकारी एसडी मिश्रा ने बताया कि रविवार को ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों के समक्ष वोल्वो बस संचालित कर ट्रायल किया जाएगा। ट्रैफिक विभाग ने जहां-जहां सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने के लिए कहा था उसे पूर्ण कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive