कमिश्नर ने किया ट्रीटमेंट प्लांट का स्थलीय निरीक्षण

-रमना एसटीपी से 5 करोड़ लीटर प्रतिदिन सीवरेज को ट्रीट किया जा सकेगा

varanasi@inext.co.in

VARANASI

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने 102 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन 50 एमएलडी रमना सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को नवम्बर तक पूरा करने का निर्देश दिया है. निर्माण कार्य धीमी गति से चलने पर उन्होंने जल निगम के अभियंता को कड़ी फटकार लगाई.

रमना सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए शनिवार सुबह कमिश्नर दीपक अग्रवाल पहुंचे. निरीक्षण के दौरान 65 फीसदी कार्य पूरा होने पर नाराजगी जताई और शेष 35 फीसदी काम को अभियान चलाकर पूरा कराने का निर्देश दिया. मानसून से पूर्व गंगा के किनारे 100 मीटर डाले जाने वाले राइजिंग मेन लाइन (पाइप लाइन) एवं अस्सी एनपीएस पंपिंग स्टेशन पर कराए जाने वाले कार्य अब तक मात्र 34 फीसदी पूर्ण होने की जानकारी पर कमिश्नर ने अभियंता को बरसात से पहले कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया. साथ ही हिदायत दी कि इससे एसटीपी का कार्य किसी भी दशा में प्रभावित न हो. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि दीनापुर एसटीपी की तरह डिस्लिटलिंग की समस्या नहीं आनी चाहिए. रमना एसटीपी के पूर्ण हो जाने पर अस्सी नाला में आने वाले 17 हजार हाउस कनेक्शन के सीवरेज का ट्रीटमेंट होने लगेगा. इस दौरान निर्माणाधीन सीवरेज कूपो का स्थलीय निरीक्षण किया.

Posted By: Vivek Srivastava