-ऑनलाइन काउंसलिंग की डेट बढ़ने से सैकड़ों छात्रों को राहत

-बीलिब सहित कई पाठ्यक्रमों के छात्रों को रिजल्ट का अब भी इंतजार

छात्रों की मांग पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने दाखिले की ऑनलाइन काउंसलिंग की डेट आठ जुलाई तक बढ़ा दी है।

अब यूजी व पीजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों के अभ्यर्थी मूल प्रमाणपत्र आठ जुलाई तक विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को पहले प्रमाणपत्र अपलोड करने के लिए तीन जुलाई तक का मौका दिया गया था।

दूसरी ओर बीलिब सहित कई पाठ्यक्रमों का रिजल्ट अब तक घोषित नहीं हो सका है। वहीं जिन कोर्सो का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। उनमें से कई परीक्षार्थियों के अंकपत्रों में त्रुटियां है। सभी पेपर की परीक्षा देने के बावजूद कई परीक्षार्थियों को एक पेपर में अनुपस्थित दर्शा दिया गया है। अंकपत्र संशोधन कराने के लिए तमाम छात्र विश्वविद्यालय दौड़ रहे हैं। इसमें से कई छात्र प्रवेश परीक्षा की मेरिट सूची में भी शामिल है। त्रुटिपूर्ण अंकपत्र के कारण अब तक काउंसिलिंग नहीं करा सके थे। वहीं छात्र भी लगातार काउंसिलिंग की तिथि बढ़ाने का दबाव बनाए हुए थे। इस संबंध में छात्र कृष्णा सिंह राजपूत व शशांक सिंह रघुवंशी के पिछले दिनों कुलसचिव को पत्रक भी सौंपा था।

छात्रों के रिजल्ट की समस्या को देखते हुए विवि प्रशासन ने काउंसिलिंग की तिथि बढ़ा दी।

Posted By: Inextlive