0786 समेत 19 नम्बरों के लिए एक लाख से शुरू होगी बोली

टू और फोर व्हीलर के वीआईपी नंबर के रेट अलग-अलग

vinod.sharma@inext.co.in

VARANASI

वाहनों के लिए वीआईपी नंबर की चाहत रखने वालों को अब पहले से कहीं ज्यादा ज्यादा कीमत चुकानी होगी। उत्तर प्रदेश मोटरयान (27वां संशोधन) नियमावली-2019 लागू होते ही वीआईपी नंबर भी लखटकिया हो गया हैं। नये नियम के तहत टू व्हीलर के लिए वीआईपी नंबरों की बोली 20 हजार रुपये से शुरू होगी। वहीं, फोर व्हीलर के लिए वीआईपी नंबरों की बोली 1 लाख से शुरू होगी। यानी किसी को कार के लिए 0786 नंबर लेना है तो न्यूनतम एक लाख रुपये की बोली लगेगी यह अधिकतम कुछ भी हो सकती है। वहीं, दोपहिया के लिए इसी नंबर की न्यूनतम बोली 20 हजार होगी।

कल से शुरू होगी बुकिंग

सोमवार सुबह 10 बजे से एचसी सीरीज के वीआईपी नम्बरों की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। इसके लिए आवेदक को विभगीय साइट पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद नंबरों में मनपसंद पंजीयन के लिए स्टेट बैंक सहित अन्य सभी बैंकों के नेट बैंकिंग व डेविट-क्रेडिट कार्ड से फीस जमा करनी होगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नम्बर बुक होने के बाद रिजर्व नम्बर शीट प्रिंट लेकर जरूरी कागजों समेत 30 दिनों के अंदर कार्यालय के काउंटर नम्बर पर प्रस्तुत करना होगा। एक महीने के भीतर अगर कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाते हैं तो जमा धनराशि विभाग के पक्ष में जब्त हो जाएगी।

नंबर पोर्टेबिलिटी सस्ता

शासन ने पुराने वाहनों के नंबरों की पोर्टेबिलिटी के नियम को आसान करते हुए इसकी दरें भी कम कर दी हैं। अब हर नंबर के लिए 25 हजार रुपये अतिरिक्त शुल्क देने की व्यवस्था थी। अब पुराने वाहन का नंबर वर्तमान आरटीओ से लेना आसान हो गया है। फोर व्हीलर के लिए आरक्षित श्रेणी के नंबर का 20 प्रतिशत या पांच हजार रुपये अथवा जो अधिक होगा, देना पड़ेगा। जबकि टू व्हीलर के लिए 20 प्रतिशत या एक हजार रुपये, जो अधिक होगा देना पड़ेगा।

प्रदेश सरकार ने जून में उत्तर प्रदेश मोटरयान (27वां संशोधन) नियमावली-2019 को मंजूरी दी थी। शासन ने तीन महीने बाद इसकी अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना में वीआईपी नंबरों की न्यूनतम कीमतों का नए सिरे से निर्धारण किया गया है।

सर्वेश सिंह, आरटीओ

अति आकर्षक पंजीयन नम्बर

आधार मूल्य

दोपहिया यान- 20,000

चार पहिया यान - 1 लाख

0001,

0002,

0003,

0004,

0005,

0006,

0007,

0008,

0009,

0786,

1111,

2222,

3333,

4444,

5555,

6666,

7777,

8888,

9999

अति महत्वपूर्ण पंजीयन नम्बर

आधार मूल्य

दोपहिया यान- 10,000

चार पहिया यान- 50,000

0010, 0011, 0022, 0033, 0044, 0055, 0066, 0077, 0088, 0099, 0100, 0111, 0200, 0222, 0300, 0333, 0400, 0444, 0500, 0555, 0600, 0666, 0700, 0777, 800, 888, 900, 999, 1000, 1100, 2200, 3000, 3300, 4000, 4400, 5000, 5500, 6000, 6600, 7000, 7700, 8000, 8800, 9000, 9900

Posted By: Inextlive