- डीएम ने डेस्टबिन में कूड़ा डालने की शपथ दिलाई

VARANASI

शहर के गोदौलिया में बुधवार को डीएम सुरेन्द्र सिंह ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा की। गोदौलिया चौराहे पर दो बड़े डस्टबिन लगाकर दुकानदारों से उसी में कूड़ा डालने की अपील की। साथ ही सड़कों पर कूड़ा फेंकने पर जुर्माने की चेतावनी दी। डीएम ने कहा कि सफाई सबको पसंद है, बस लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी। सफाई करना आदत में शामिल होगा। विदेशों में जाकर हमारी संवेदना गंदगी के प्रति कैसे जागृत हो जाती है और अपने घरों को भी हम गंदा नहीं रखते तो वही सोच हमें हमेशा बनाये रखनी होगी। जगह जगह दुकानदरों और आम लोगों को इकट्ठा कर स्वच्छता रखने के निर्देश दिए। दुकान के सामने छोटा डस्टबिन भी रखने को कहा। जिस दुकान के सामने कूड़ा मिला उसे उठवा कर कूड़ेदान में डलवाया और लोगों को शपथ भी दिलाई। गुप्ता चाट समोसे के दुकानदार पर रास्ते पर दुकान लगाकर गंदगी करने पर एक हजार का जुर्माना लगाया।

Posted By: Inextlive