बिल्टी दिखाने पर माल लदे वाहनों को दिया जाएगा प्रवेश

ट्रैफिक डायवर्जन अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा

शहर की अधिकतर सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण इन दिनों जाम लग रहता है। इसी को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने शहर में भारी वाहनों की इंट्री बैन कर दी गई है। माल लेकर आने वाले भारी वाहनों को बिल्टी देखकर ही शहर में प्रवेश करने दिया जाएगा। जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़ से आने वालों वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। एसपी टै्रफिक श्रवण सिंह ने बताया कि इसके अलावा कपसेठी-बाबतपुर मार्ग पर वरुणा नदी पर बना पुल जर्जर होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। कुछ इस तरह लागू होगा डायवर्जन।

-जौनपुर से आने वाले भारी वाहनों को हरहुआ, गिलटबाजार, भोजूबीर होकर गन्तव्य की तरफ भेजा जाएगा।

-आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर जाने वाले वाहनों को हरहुआ रिंग रोड से होकर जाना होगा।

-आजमगढ़ से आने वाले वाहनों को चोलापुर, मोहांव चौराहा से शहर में प्रवेश कराया जाएगा।

-वाहन बड़ालालपुर पुलिस चौकी, पांडेयपुर, पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट होकर जाएंगे और आएंगे

-भदोही और चंदौली से आने वाले वाहनों को नो-इंट्री खुलने पर मोहनसराय, मंडुवाडीह, आकाशवाणी से होकर गंतव्य को भेजा जाएगा। इसी मार्ग से वापस भी जाएंगे।

-गाजीपुर से आने वाले वाहनों को सन्दहां रिंग रोड से होकर गोइठहां अंडरपास-वे से शहर में प्रवेश कराया जाएगा

-ये वाहन बड़ालालपुर पुलिस चौकी, पांडेयपुर, पुलिस लाइन चौराहा, ताड़ीखाना, चौकाघाट होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।

लगी सीओ की ड्यूटी

डायवर्जन का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए दिनवार सीओ स्तर के पुलिस अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। सीओ सदर को सोमवार, सीओ बड़ागांव को मंगलवार, सीओ टै्रफिक प्रथम को बुधवार, सीओ टै्रफिक द्वितीय को बृहस्पतिवार, सीओ पिंडरा को शुक्रवार, यातायात निरीक्षक षष्टम को शनिवार एवं प्रभारी निरीक्षक रोहनियां को रविवार का दिन निर्धारित करते हुए प्रत्येक सप्ताह चेकिंग करने के लिए नियुक्त किया गया है।

Posted By: Inextlive