स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी की ओर से गुरुवार को काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव की 1954 में निर्मित स्वर्ण रजत प्रतिमा की 66वीं शोभायात्रा चौखम्भा स्थित काठ की हवेली से निकली। फूलों से सुसज्जित रथ पर बाबा काल भैरव की स्वर्ण रजत प्रतिमा को विराजमान कराया गया। शोभायात्रा में भक्तों का भारी जनसैलाब उमड़ा। स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी के अध्यक्ष मुरली मनोहर सिंह, महामंत्री अनुज गौतम और नारायण सेठ ने विधि-विधान से बाबा कालभैरव की स्वर्ण प्रतिमा की पूजा-अर्चना की। शोभायात्रा में बैनर और बैण्ड-बाजा के साथ देवस्वरूप अष्टभुजी दुर्गा, श्री गणेश, पार्वती, नीलवर्णीय श्याम, काली जी, राधा-कृष्णा आदि शोभायात्रा के विशेष आकर्षण रहे। वहीं घोड़े पर सवार राम, लक्ष्मण, सीता, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान जी भी शोभायात्रा के साक्षी बने।

शोभायात्रा में पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर बालकदास, राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा 'दयालू' विजय राम दास जी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। शोभायात्रा तीन थाना क्षेत्र कोतवाल, जैतपुरा, चौक के काठ की हवेली आदि रास्तों से होते हुए कालभैरव मंदिर में सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में घनश्याम दास, गंगाराम, सरोज सेठ, श्याम सुंदर सिंह, कृष्णा कुमार मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive