KANPUR:

जब तक सिटी की सफाई में आम लोग भागीदारी करेंगे तब तक सफाई संभव नहीं है। इस काम में सभी की भूमिका अहम है। अतिक्रमण से भी कचरा फैलता है। दुकानदार नाली पर कब्जा कर लेते है। जिससे नाली बंद हो जाती है और जलभराव हो जाता है। यह विचार अर्मापुर पीजी कॉलेज में वेस्ट स्पिोजल क्राइसिस इश्यूज एण्ड चैलेंजेस पर आयोजित सेमिनार में एक्सपर्ट ने व्यक्त किए। हालांकि इस सेमिनार में नगर निगम के अतिक्रमण अभियान को भी कंडम किया गया। अभियान चलता है लेकिन ध्वस्तीकरण के बाद मलबा वहीं छोड़ दिया जाता है जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। इस सेमिनार में नगर आयुक्त उमेश प्रताप सिंह, जीसी राउत, एससी त्रिपाठी, प्रो। नंद लाल, डॉ। जीएल श्रीवास्तव, डॉ। गायत्री सिंह, डॉ। शेफाली रस्तोगी, अनु सिंह मौजूद रहीं।

Posted By: Inextlive