Ranchi : सुबह को कड़कती धूप से रांचीआइट्स को गर्माहट दे रहा सूरज दोपहर होते-होते दगा दे गया. दोपहर होते ही सूरज आसमान में बादलों के पीछे छिप गया और उसके साथ रांची में ठंड का असर दिखने लगा. मीटियरोलॉजिस्ट्स ने बताया कि रांची के वेदर में अचानक आए बदलाव की वजह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है जिसकी वजह से फ्राइडे को रांची में कई प्ल्सेज पर हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई.

 

आज भी हो सकती है बूंदाबांदी 

इंडिया मीटियरोलॉजिकल डिपार्टमेंट के रांची सेंटर के मीटियरोलॉजिस्ट एई कुजूर ने बताया कि रांची के मौसम में अचानक आया बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर है, जिससे सैटरडे को रांची में हल्की बारिश होने की संभावना है। थर्सडे तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ईस्ट यूपी और एमपी तक फैला था, पर फ्राइडे को यह झारखंड पर आ गया। इसकी वजह से फ्राइडे को यहां आसमान में बादल छाए रहे। बादलों की वजह से रांची का दिन का टेम्प्रेचर गिरेगा, पर रात का टेम्प्रेचर चढ़ेगा। वहीं, बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मीटियरोलॉजिस्ट ए वदूद ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से झारखंड और बिहार में बादल छाए हैं। इनकी वजह से सैटरडे को झारखंड और बिहार में बूंदाबांदी हो सकती है।

Minimum temperature increases by 2.2oC

फ्राइडे को रांची का रात का टेम्प्रेचर 9.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो थर्सडे की रात के टेम्प्रेचर 7.1 डिग्री सेल्सियस से 2.2 डिग्री सेल्सियस ऊपर है। वहीं, फ्राइडे को दिन के टेम्प्रेचर में कोई गिरावट नहीं आई और यह 25.2 डिग्री सेल्सियस ही रहा। मीटियरोलॉजिस्ट्स ने अगले 48 घंटे का जो फोरकास्ट जारी किया है, उसके मुताबिक, अगले 48 घंटे में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से रांची में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, दिन का टेम्प्रेचर 25 डिग्री सेल्सियस से घटकर 24 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। वहीं, रात का टेम्प्रेचर दो डिग्री सेल्सियस तक चढ़कर 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।


Posted By: Inextlive