kanpur: जेएनएनयूआरएम के तहत एक बार फिर गंगा से रॉ वाटर लेकर सिटी तक ड्रिकिंग वॉटर पहुंचाने के प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की तैयारी शुरू हो गई है. कानपुराइट्स को ड्रिकिंग वॉटर कब मिलेगा? इसका जवाब तो ऑफिसर्स भी नहीं दे पा रहे हैंं. अलबत्ता ये जरूर है कि इस अधूरे प्रोजेक्ट्स के तहत राइजिंग मेन वॉटर लाइन बिछाने के लिए रोडकटिंग जरूर शुरू होने वाली है. रोड कटिंग की परमीशन भी जलनिगम को मिल गई है. यानि कि पानी तो बाद में मिलेगा पहले मनमानी खुदाई से मिलने वाले ट्रैफिक जाम और धूल को सहने के लिए तैयार हो जाइए.


कांट्रैक्ट खत्म, नए सिरे से टेंडरदरअसल गंगा बैराज में 200 एमएलडी के ट्रीटमेंट प्लांट बन रहा है। इससे 1800 व 1600 एमएम की मेन वॉटर लाइन कम्पनी बाग चौराहा होते हुए एक तरफ जीटी रोड, काकादेव, विजय नगर, सीटीआई, गोविन्द नगर, साकेत नगर होते हुए गौशाला तक जानी है और दूसरी तरफ कम्पनी बाग चौराहा से मैकराबटर््सगंज रोड होते हुए फूलबाग चौराहा निकलनी है। लेकिन करीब एक वर्ष पहले गड़बडिय़ों की वजह से कांट्रैक्ट खत्म कर काम रूकवा दिया। जिसकी वजह से मैकराबर्ट्सगंज रोड, काकादेव, विजय नगर सहित कई रोड पर काम अधूरा ही रह गया था। फिर शेष बचे काम के लिए नए सिरे से टेंडर किए गए। तीन जगह से शुरू होगा काम


ड्रिकिंग वॉटर के प्रोजेक्ट की मेन वॉटर लाइन तो अभी कई मेन रोड्स पर पडऩे है। फिलहाल रोडवेज वर्क शॉप से जीटी रोड, देवकी टाकीज चौराहा से नीरक्षीर चौराहा और विजय नगर से फजलगंज फायर स्टेशन के बीच वाटर लाइन डालने के लिए रोड कटिंग की जलनिगम को परमीशन मिली है। रावतपुर तिराहा के पास बालू के ढ़ेर भी लगा दिए गए हैैं। जलनिगम के प्रोजेक्ट मैनेजर एसके गुप्ता ने 9 किलोमीटर वाटर लाइन बिछाई जानी है। फिलहाल तीन जगह परमीशन मिली है। रोडवेज वर्कशॉप के पास से काम शुरू किया गया है।

रोड कटिंग की मिली परमीशन- लंबाईदेवकी टाकीज चौराहा से नीरक्षीर चौराहा- 300 मीटरविजय नगर से फायर स्टेशन फजलगंज- 360 मीटररोडवेज वर्कशॉप से जीटी रोड-120 मीटरइन रोड्स पर होनी है रोड कटिंग-कम्पनीबाग चौराहा से मैकराबर्ट्सगंज ढाल तक-सीटीआई से गोविन्द नगर होते हुए गौशाला चौराहा के बीच -लेनिन पार्क पी रोड से जेएडपीएस झकरकटी के बीच -फजलगंज से सीटीआई चौराहा प्रोजेक्ट - ड्रिकिंग वाटर प्रोजेक्ट फेस-1प्रोजेक्ट कास्ट -340 करोड़पहले कास्ट- 270 करोड़

Posted By: Inextlive