जम्मू और कश्मीर के हंदवाड़ा में हुए आतंकवादी हमले में एक नागरिक की भी मौत हो गई। मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है। यहां सोमवार को हुए आतंकी हमले में तीन जवानों की जान चली गई जबकि सात अन्य घायल हो गए।

कुपवाड़ा (जम्मू और कश्मीर) (एएनआई)। जम्मू और कश्मीर पुलिस के अनुसार सोमवार को हंदवाड़ा में हुए आतंकवादी हमले में एक नागरिक की भी मौत हो गई। मृतक काैन है क्या है अभी उसकी पहचान का पता नहीं चल पाया है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के गश्ती दल पर आतंकवादियों द्वारा हमला करने के बाद के तीन जवानों की जान चली गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। हाल ही में हंदवाड़ा क्षेत्र में कर्नल सहित चार सैन्यकर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नाइक राजेश कुमार और लांस नायक दिनेश सिंह ने 2 मई को हंदवाड़ा मुठभेड़ में अपनी जान गंवा दी थी। हंदवाड़ा के सुदूर स्थान पर सुरक्षा बलों द्वारा किए गए ऑपरेशन में दो आतंकवादी भी मारे गए।

सर्वोच्च बलिदान के लिए श्रद्धांजलि दी

कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए शहीद हुए सेना के जवानों को सेना प्रमुख एमएम नरवने सहित भारतीय सेना के सर्वोच्च पदाधिकारियों ने रविवार को श्रद्धांजलि दी है। भारतीय सेना ने ट्वीट कर बताया था कि जनरल एमएम नरवने और भारतीय सेना के सभी पदाधिकारियों ने हमारी सेना और जम्मू- कश्मीर पुलिस के बहादुर जवानों को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए श्रद्धांजलि दी है जिन्होंने हंदवाड़ा में आतंकवादियों का सफाया किया है'। आतंकवादियों के हमले की वजह से 21 राष्ट्रीय राइफल्स की टीम बंधक स्थिति को रोकने के लिए एक नागरिक के घर में घुस गई थी। बता दें कि आतंकवादी वहां पहले से ही मौजूद थे।

Posted By: Shweta Mishra