इंडिया और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच एडिलेड में चल रहे पहले टेस्‍ट मैच के दौरान माइकल क्‍लॉर्क ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस ऑस्‍ट्रेलियाई कैप्‍टन ने बुधवार को अपनी शतकीय पारी के दौरान भारत के अगेंस्‍ट टेस्‍ट मैचों में 2000 रन भी पूरे किये.

ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज
आपको बताते चलें कि माइकल क्लॉर्क यह रिकॉर्ड हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे और दुनिया के 5वें बैट्समैन बन गये हैं. क्लॉर्क ने इस मैच के दौरान 128 रन की पारी खेली, जिससे भारत के अगेंस्ट टेस्ट मैचों में उनके कुल रनों की संख्या 2042 पर पहुंच गई. गौरतलब है कि उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से रिकी पोटिंग ने (2555) रन बनाये थे. इसके अलावा क्लाइव लॉयड (2344), जावेद मियादाद (2228) और शिवनारायण चंद्रपाल (2171) ऐसे बैट्समैन हैं, जिन्होंने इंडिया के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की.
कैप्टन रहते हुये किया अच्छा प्रदर्शन
एक ओर जहां बैट्समैन के रूप में क्लॉर्क ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं, वहीं कैप्टन रहते हुये भी उन्होंने अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है. कैप्टन के रूप में क्लॉर्क ने अपनी शानदार परफार्मेंस को बरकरार रखा. उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है और उनमें 57.35 की एवरेज से 3728 रन बनाये हैं. भारत के खिलाफ यह शतक उनका कैप्टन के रूप में 14वां और कुल 28वां शतक है. हालांकि उनमें से 17 टेस्ट शतक उन्होंने अपनी सरजमीं पर लगाये हैं. उन्होंने आखिरी शतक इस साल मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में बनाया था. इसके बाद उन्होंने आज शतक लगाने से पहले शून्य, दो, तीन, 47 और पांच रन की पारियां खेली थी. क्लार्क के अलावा आस्ट्रेलियाई पारी में डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ ने भी शतक लगाये. यह छठा अवसर है जबकि आस्ट्रेलिया के तीन बैट्यमैनों ने इंडिया के खिलाफ एक पारी में शतक जड़े. एडिलेड में 1948 और 2007 और  2008 में भी उसके तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाये थे.   

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari