ट्वेंटी-20 वर्ल्‍ड कप भले ही खत्म हो चुका हो लेकिन फटाफट क्रिकेट का असली रोमांच अभी बाकी है बल्कि यूं कहें कि 13 अक्टूबर से इसकी शुरुआत हो रही है तो गलत नहीं होगा. जी हां हम बात कर रहे हैं चैंपियंस लीग टी-20 की जिसमें दुनिया के 5 देशों की कुल दस चैंपियन टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश करती नजर आएंगी. आज हम आपको बता रहे हैं कि साउथ अफ्रीका की मेजबानी में होने वाले इस महासंग्र्राम में किसका पलड़ा कितना भारी है और टीमों की तैयारी कैसी है.


दिल्ली डेयरडेविल्स (इंडिया)कोच        ट्रेवर बेलिस  कैप्टन        गौतम गंभीर CL t-20 best    2011 group stageआईपीएल के पांचवें सीजन की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स गौतम गंभीर की अगुवाई में बेहद मजबूत नजर आ रही है. इसकी बैटिंग की जान खुद गंभीर हैं, जबकि कैलिस, ब्रेंडन मैकुलम, मनोज तिवारी और रेयान टेन डोशे इसे मजबूती देते हैं. टीम में यूसुफ पठान और शाकिब अल हसन जैसे आलराउंडर हैैं तो सुनील नरेन जैसा स्पिनर भी है. ब्रेट ली और बालाजी उसके पेस अटैक लीडर होंगे. चेन्नई सुपरकिंग्स (इंडिया) कोच    लैकलन स्टीवेंस कैप्टन    मार्कस नॉर्थ CLT20 Best    2012 Debut
आस्ट्रेलिया की बिग बैश टी-20 लीग में रनर अप रही पर्थ स्कॉचर्स में शॉन मार्श, पॉल कोलिंगवुड, साइमन कैटिच और हर्शेल गिब्स जैसे इंटरनेशनल प्लेयर हैं. ये टीम पहली बार चैंपियंस लीग खेलने उतरेगी, जिसका उसे फायदा मिल सकता है. सिडनी सिक्सर्स (आस्ट्रेलिया) कोच    ज्यॉफ्रे टोयानाकैप्टन    एल्विरो पीटरसन CLT20 Best    2010 Group Stage


साउथ अफ्रीका के माईवे टी-20 चैंलेंज में इस साल रनर अप रही हाईवेल्ड लायंस इससे पहले 2010 में भी चैंपियंस लीग का हिस्सा थी, लेकिन तब उसे ग्र्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था. इस टीम के ज्यादातर प्लेयर अननोन हैं, लेकिन आस्ट्रेलियन पेसर डर्क ननीस और पाकिस्तानी पेसर सोहैल तनवीर की मौजूदगी उसकी स्ट्रेंथ को बयां करती है. टाइटंस (साउथ अफ्रीका) कोच    पॉल स्ट्रैंगकैप्टन    ग्र्रीथ हॉपकिंसCLT20 Best    2012 Debutन्यूजीलैंड की ऑकलैंड एसेस डॉमेस्टिक टी-20 लीग एचआरवी कप की विनर है और उसने बुधवार को ही क्वालीफायर राउंड में हैंपशायर को 8 विकेट से हराकर चैैंपियंस लीग के मुख्य दौर में जगह बनाई है. लू विंसेंट, अजहर महमूद और मार्टिन गुप्टिल जैसे सितारे इस टीम में मौजूद हैं.यार्कशायर (इंग्लैंड)कोच     रॉबिन सिंहकैप्टन     हरभजन सिंह CL t-20 best: 2011 championsमौजूदा चैंपियन और सचिन की मौजूदगी के कारण मुंबई इंडियंस हॉट फेवरिट है. मुंबई के पास लसिथ मलिंगा, कीरोन पोलार्ड और रोहित शर्मा जैसे प्लेयर हैं, जिन्होंने पिछले साल टीम को चैंपियन बनाने में बड़ा रोल निभाया था. हालांकि उसके कुछ बड़े क्रिकेटर फॉर्म में नहीं हैं, जो उसके लिए चिंता का विषय हो सकता है. Prize money$2,500,000Winning team$1,300,000Losing finalist$500,000 eachLosing semi-finalists$200,000 eachTeams finishing fifth to 10thPrevious champions2009: NSW Blues2010: Chennai Super Kings2011: Mumbai Indians

Posted By: Satyendra Kumar Singh