तस्‍वीरें हमारे बीते हुए युगों की पहचान होती हैं। हमें अपने बच्‍चों को इतिहास की किसी घटना को जब भी रोचक अंदाज में दिखाना होता है तो उन्‍हें उसकी तस्‍वीरें दिखाते हैं। ऐसे ही बरसों पुरानी कई तस्‍वीरें हमारे बीते हुए समय की पहचान बनी हुई हैं। ये तस्‍वीरें आपको समय के पहचान के रूप में किसी भी बड़े म्‍यूजियम में मिल जाएंगी। बरसों पुरानी कुछ ऐसी ही तस्‍वीरें हैं जिन्‍हें आज हम आपको बेहद रोचक अंदाज में दिखाने जा रहे हैं। दरअसल रोचक अंदाज में सामने आईं ये तस्‍वीरें एक पॉलिश आर्टिस्‍ट की देन हैं। इन्‍होंने इन तस्‍वीरों को GIF फाइलों में बदलकर और भी रोचक बना दिया है। आइए देखें इन तस्‍वीरों की एक झलक।


2 . ओबरस्की को Kiszikiloszki के नाम से भी जाना जाता है। वह एम्सटडर्म में रहते थे। 4 . आप भी देखिए कि आप इनकी इस क्रिएटिविटी को किस नजरिए से देख सकते हैं। अपनी इस क्रिएटिविटी को पूरा करने में इन्होंने 10 घंटे का समय दिया। अब तक इनके इस कारनामे को फेसबुक पर 77 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।Interesting Newsinextlive fromInteresting News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma