- 13 से 15 मई तक स्टूडेंट्स दर्ज करा सकते है आपत्ति

- 23 मई जारी हो सकता है क्लैट का रिजल्ट

LUCKNOW: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट)-2016 की आठ मई को आयोजित हुई परीक्षा की आंसर की गुरुवार को जारी कर दी गई। इस बार क्लैट का एग्जाम राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पंजाब की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है। इसके माध्यम से देश के 17 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में के पांच साल के बीए-एलएलबी व एक साल के एलएलएम कोर्सेस में एडमिशन लिए जाएंगे। क्लैट-2016 की आंसर की देखने के लिए स्टूडेंट्स क्लैट 2016 की आधिकारिक वेबसाइट www.rgnul.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

13 से 15 मई तक भेज सकते है आपत्ति

आंसर की देखने के बाद एग्जाम में शामिल हुए स्टूडेंट्स किसी भी प्रश्न या उत्तर से संबंधित आपत्ति जताने के लिए रिस्पांस शीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद स्टूडेंट्स किसी भी तरह की आपत्ति या सवाल 13 से 15 मई के बीच में यूनिवर्सिटी को भेज सकते हैं। इसके बाद क्लैट 2016 आयोजित करा रही राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी 23 मई तक ऑनलाइन रिजल्ट जारी कर सकता हैं।

45 हजार से अधिक कैंडीडेट्स ने दिया था एग्जाम

क्लैट-2016 का आयोजन देश के 160 सेंटर्स पर आयोजित किया गया था। जिसमें करीब 45 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। वहीं राजधानी में इस एग्जाम में के लिए 11 सेंटर्स बनाए गए थे जहां पर कुल 2,711 कैंडीडेट्स एग्जाम में अपीयर हुए थे।

Posted By: Inextlive