देहरादून,

कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (क्लैट) का परिणाम भी थर्सडे को जारी कर दिया गया है। दून स्कूल के विराज गौड़ ने परीक्षा में 75वीं और इसी स्कूल के जेहान जवेरी ने 207वीं रैंक हासिल की है। ब्राइटलैंड्स के प्रद्युमन बिष्ट ने 281वीं रैंक, दून इंटरनेशनल के कार्तिकेय चमोला ने 393वीं रैंक, समर वैली के सागर अरोड़ा ने 484वीं रैंक, दून ब्लॉसम के प्रियांश सिंह राजपूत ने 692वीं रैंक और सेंट जोजफ्स की वंशिका गहलोत ने 781 रैंक हासिल की है। कॅरियर लांचर के निदेशक अमित मित्तल के अनुसार सभी 19 लॉ यूनिवर्सिटी की पहली अलॉटमेंट लिस्ट सात जून को जारी होगी। इसे वरीयता सूची और रैंक के अनुसार तैयार किया जाएगा। यदि अंतिम कट ऑफ उम्मीद से अधिक है तो भी घबराने की जरूरत नहीं है। कटऑफ 4वीं सूची तक गिरता जाएगा और केंद्रीयकृत काउंसिलिंग खत्म होने के बाद भी, यानी छह जुलाई के बाद कई सीटें खाली हो जाती है।

आयोग ने भी किया रिजल्ट जारी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 21 जनवरी 2018 को 1272 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। आयोग द्वारा शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के लिए 3 जनवरी 2017 को 1214 रिक्त पदों और 12 अक्टूबर 2017 के द्वारा जनजाति कल्याण विभाग में सहायक अध्यापक एलटी के 55 रिक्त पदों और स्पो‌र्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ में सहायक शिक्षा अध्यापक के 3 रिक्त पदों यानि कुल 58 पदों का विज्ञापन जारी किया गया था। जिसके लिए 21 जनवरी 2018 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 32064 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था।

Posted By: Inextlive