- अगले साल चार जनवरी से होना है स्वच्छता के लिए सर्वे

- पिछली बार दून रहा था रैंकिंग में काफी पीछे

- इस बार शहरी विकास मंत्रालय और निगम प्रशासन जुटा है कवायद में

DEHRADUN: पिछली बार भारत स्वच्छता मिशन के तहत हुए स्वच्छता सर्वे में पिछड़ने से सबक लेते हुए इस बार शहरी विकास मंत्रालय और निगम प्रशासन लगातार स्वच्छता की कवायद में जुटा है। अगले साल ब् जनवरी से स्वच्छता सर्वे शुरू होने जा रहा है, जिसके बाद तमाम शहरों को रैंक दी जाएगी। स्वच्छता को लेकर शुरू की गई कवायद के पहले चरण में जन जागरूकता अभियान छेड़ा जाएगा, जो राज्यव्यापी होगा। इसके बाद स्वच्छता को लेकर कई वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी। कवायद के अगले चरण में उन कारणों का निदान किया जाएगा जिनके चलते दून स्वच्छता सर्वे में पिछड़ गया था।

फ्क्म्वीं रैंक पर था दून

पिछड़ने के कारण क्या होगा निदान

क् अधूरा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट- फ्0 नवंबर रखी गई है निर्माण पूरा करने की तारीख

ख् कूड़ा उठान व्यवस्था दुरुस्त न होना रात को कूड़ा उठाने की कवायद, कूड़ा वाहनों में लगाए जीपीएस

फ् वाडरें का खुले में शौचमुक्त न होना म्0 में से क्8 वार्ड ओडीएफ घोषित, बाकी जगह बनेंगे शौचालय

ब् जन सहभागिता की कमी सफाई को लेकर जनजागरूकता और वर्कशॉप का आयोजन

सबसे बड़ी वजह शीशमबाड़ा

पिछली बार स्वच्छता रैंिकंग में पिछड़ने की अफसरों ने सबसे बड़ी वजह शीशमबाड़ा में अधूरे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को बताया। अफसरों का कहना है कि अब इसे लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का काम युद्धस्तर पर जारी है। नगर निगम ने कहा कि कार्यदायी संस्था को हर हाल में फ्0 नवंबर तक प्लांट का काम पूरा करने के सख्त आदेश दिए गए हैं। हालांकि, कार्यदायी संस्था रैमके के अफसरों का कहना है कि कंपनी फ्0 दिसंबर तक काम पूरा कर लेगी। शहरी विकास सचिव राधिका झा खुद प्लांट का रेगुलर रिव्यू कर रही है।

अवेयरनेस कैंपेन में झोंकी ताकत

राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में स्थापित शहरों को स्वच्छता सर्वे में शामिल करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए वर्कशॉप आयोजित की जा रही हैं। शुक्रवार को उत्तरकाशी में भी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसी तरह म् व 7 नवंबर को टिहरी व पौड़ी में वर्कशॉप आयोजित होगी।

------------

- ब्0ब्क् शहर होंगे सर्वे में शामिल

- 9ख् शहर उत्तराखंड के हैं शामिल

- ख्भ् शहरों की बेहतर रैंकिंग का है दावा

- ब्000 नंबर्स चाहिए बेहतर रैंक के लिए

-----------

क्या रही पिछली बार रैंकिंग

शहर---रैंकिंग

ऋषिकेश--ख्क्8

हरिद्वार--ख्ब्क्

काशीपुर--ख्भ्म्

देहरादून --फ्क्म्

रुद्रपुर--फ्ख्भ्

नैनीताल--फ्फ्0

हल्द्वानी--फ्9भ्

-------

इन शहरों से है उम्मीद

रुड़की, मुनी-की-रेती, जोशीमठ, हल्द्वानी, हरिद्वार, देहरादून।

Posted By: Inextlive