कोरोना से बचाव के लिए 50 दिन में नगर निगम का बेमिसाल काम

आगरा, नोएडा, लखनऊ, सहारनपुर में जिस रफ्तार से किलर कोरोना अपना पांव पसार रहा है, उस गति से वाराणसी में नहीं फैल रहा है। क्योंकि नगर निगम की टीम लगातार शहर के 495 मुहल्लों और 90 वॉर्ड में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए युद्ध स्तर काम कर रही है। लॉकडाउन के दौरान बनारस की करीब पांच हजार गलियों में सफाई, एंटिलार्वा स्प्रे, ब्लीच-हाइपोक्लोराइड स्प्रे, फॉगिंग हो रही है। आंकड़ों की बात करें तो 50 दिन में पांच हजार गलियों में साढ़े सात लाख बार सफाई की गई।

744778 बार नगर निगम की टीम ने कोरोना से बचाव के लिए करीब पांच हजार गलियों में सफाई कार्य किया।

179919 बार शहर की गलियों में संक्रमण से बचाने के लिए एंटिलार्वा स्प्रे किया गया।

197282 बार मोहल्लों की गलियों में लगातार ब्लीच-हाइपोक्लोराइड स्प्रे हुआ।

28443 बार साइकिल माउंटेन फॉगिंग मशीन से फागिंग की गयी सभी गलियों में।

5,085 बार फायर बिग्रेड के सहयोग से बड़े मशीन से सभी गलियों में क्रमवार फॉगिंग की गयी।

149 चौराहों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र से कोरोना से बचाव के संदेश का प्रासरण जारी है।

5 वाहनों से शहर में घूम-घूमकर ध्वनि विस्तारक यंत्र से संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जा रही है।

80 से अधिक पब्लिक प्लेस पर डिस्प्ले बोर्ड के जरिए संक्रमण से बचाव का प्रचार-प्रसार जारी है।

272 सरकारी कार्यालय, बस स्टैंड सहित अन्य स्थलों पर दवा और क्लोरीन का छिड़काव किया जा रहा है।

114 कर्मचारियों से लैस क्विक रेस्पॉस टीम लगातार मोस्कि्वटो फॉगिंग, लार्वा स्प्रे, सोडियम सोल्यूशन स्प्रे संक्रमण से बचाव के लिए कर रही है।

354 स्थलों, बैंक, दवा की दुकान, सब्जी की दुकान, समस्त आवश्यक सामग्री वाली दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए चिन्हांकन किया गया।

4 हजार से अधिक शहर में खाली प्लॉटों की भी सफाई कराई गई।

72 हॉटस्पॉट और बफर क्षेत्रों में प्रतिदिन दो बार सेनेटाइज और फॉगिंग कराया जा रहा है।

Posted By: Inextlive