Explore and express about cleanliness विषय पर बच्चों ने बनाई पेंटिंग

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृति केन्द्र में 16 अप्रैल से चल रहे स्वच्छता पखवारा के चौथे दिन बुधवार को केन्द्र के टेराकोटा गार्डन में स्वच्छता अभियान चलने के साथ साथ बच्चों के बीच पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल तेलियरगंज और आर्यकन्या इंटर कॉलेज कीडगंज के कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

बच्चों से मिलने एवं उनसे परिचर्चा करने पहुंचे केंद्र के निदेशक नरेंद्र सिंह ने कहा की स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ चित का निर्माण करता है। स्वस्थ चित, स्वस्थ नागरिक और अंतत: समृद्ध राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम् भूमिका निभाते हैं। केंद्र के अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने भी बच्चों के सवालों के जवाब दिए जिसके बाद बच्चे काफी उत्साहित दिखे। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए केंद्र के आईटी मैनेजर स्वप्निल कुमार शर्मा ने बताया की 10 दिन तक चलने वाली सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम 30 अप्रैल को घोषित होंगे एवं मेधावी पुरस्कृत किए जाएंगे। बताया कि गुरुवार को सुबह आठ बजे से हिंदी और इंग्लिश भाषा में निबंध लेखन प्रतियोगिता कक्षा 8 से 9 तक के बच्चों के लिए केंद्र प्रांगण में आयोजित होगी जो पूर्णत: नि:शुल्क होगी।

Posted By: Inextlive