- पुलिस ने तैयार किया प्लान, रूट मैप किया जारी

- घंटाघर के चारों ओर बिजी चौराहे होंगे वन वे

- संडे को किया जाएगा ट्रायल

देहरादून,

सिटी के मुख्य चौराहों से जाम व ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए पुलिस ने क्लॉकवाइज ट्रैफिक मूवमेंट का फैसला लिया है। फिलहाल संडे को इसका ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल सक्सेसफुल रहा तो एव्री संडे ट्रैफिक प्लान क्लॉकवाइज रहेगा। प्लान के तहत दर्शनलाल चौक, ओरिएंट चौक, कनक चौक, लैन्सडाउन चौक, दर्शनलाल चौक, कनक चौक, रोजगार तिराहा, सीजेएम तिराहों पर ट्रैफिक वन वे क्लॉकवाइज चलाया जाएगा। बुद्धा चौक से क्रॉस रोड की ओर ट्रैफिक वन वे किया जाएगा जबकि बुद्धा चौक से दर्शनलाल चौक के बीच ट्रैफिक बैन रहेगा। सेंट थॉमस स्कूल के लिए लेफ्ट टर्न फ्री रहेगा।

ऐसे होगा क्लॉकवाइज वन-वे ट्रैफिक

- दर्शनलाल चौक-घंटाघर-ओरिएंट चौक -कनक चौक- लैंसडाउन चौक-दर्शनलाल चौक।

- कनक चौक -रोजगार तिराहा-सीजेएम तिराहा-लैंसडाउन चौक।

- बुद्धा चौक से क्रॉस रोड की ओर वन-वे टै्रफिक।

- बुद्धा चौक से दर्शनलाल चौक के बीच ट्रैफिक बैन।

- बुद्धा चौक से लेफ्ट टर्न फ्री, सेंट थॉमस के लिए रहेगा ओपन।

राजुपर रोड से ट्रैफिक प्लान

-चकराता रोड-घंटाघर जाने वाले व्हीकल

राजपुर रोड -ओरिएंट चौक-कनक चौक-लैंसडाउन चौक-दर्शनलाल चौक-घंटाघर-चकराता रोड

2-कचहरी, दून हॉस्पिटल जाने वाले व्हीकल

राजपुर रोड-ओरिएंट चौक-कनक चौक-लैंसडाउन चौक-बुद्धा चौक-दून चौक-कचहरी-दून हॉस्पिटल

3- प्रिंस चौक, रेलवे स्टेशन जाने वाले व्हीकल

राजपुर रोड -ओरिएंट चौक-कनक चौक-लैंसडाउन चौक-दर्शनलाल चौक- तहसील चौक- प्रिंस चौक -रेलवे स्टेशन।

चकराता रोड से ट्रैफिक प्लान

-चकराता रोड -दून हॉस्पिटल -कचहरी जाने वाले व्हीकल

चकराता रोड-घंटाघर-ओरिएंट चौक-कनक चौक-लैंसडाउन चौक-दर्शनलाल चौक-दून हॉस्पिटल-कचहरी।

2-चकराता रोड से प्रिंस चौक, रेलवे स्टेशन जाने वाले व्हीकल

चकराता रोड-घंटाघर-ओरिएंट चौक-कनक चौक-लैंसडाउन चौक-बुद्धा चौक-प्रिंस चौक-रेलवे स्टेशन।

3- चकराता रोड से ईसी रोड जाने वाले व्हीकल

चकराता रोड-ओरिएंट चौक-कनक चौक-रोजगार तिराहा- सर्वे चौक- ईसी रोड ।

आराघर चौक से ट्रैफिक प्लान

आराघर चौक -एमकेपी चौक से घंटाघर-चकराता रोड जाने वाले व्हीकल

आराघर चौक -एमकेपी चौक - बुद्धा चौक- लैंसडाउन चौक-दर्शनलाल चौक-घंटाघर-चकराता रोड।

क्रॉस रोड से ट्रैफिक प्लान

क्रॉस रोड -घंटाघर-चकराता रोड जाने वाले व्हीकल

क्रॉस रोड-ईसी रोड- सर्वे चौक - रोजगार तिराहा- कॉन्वेंट तिराहा-लैंसडाउन चौक- दर्शनलाल चौक-घंटाघर-चकराता रोड ।

द्वारिका स्टोर-ईसी रोड से घंटाघर -चकराता रोड की ओर जाने वाले व्हीकल

द्वारिका स्टोर- ईसी रोड-एमकेपी चौक- बुद्धा चौक-लैंसडाउन चौक-दर्शनलाल चौक- घंटाघर-

चकराता रोड।

दून में जाम और ट्रैफिक के प्रेशर से निपटना बड़ा चैलेंज है। ऐसे में घंटाघर के चारों ओर के चौराहों पर वन वे ट्रैफिक सिस्टम ट्रायल बेसिस पर इंप्लीमेंट किया जा रहा है। चौराहों पर ट्रैफिक क्लॉकवाइज चलेगा। संडे को इसका ट्रायल होगा, ट्रायल कामयाब रहा तो प्लान को कंटिन्यू किया जाएगा।

अरुण मोहन जोशी, (कप्तान) डीआईजी, देहरादून

Posted By: Inextlive