ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जिनके पास एक-दो ऐसे बैंक खाते जरूर होंगे जिनका वे यूज नहीं करते हैं। यदि आपके पास भी ऐसा बैंक खाता है तो उसे तुरंत बंद करा दें नहीं तो आपको कई तरह के नुकसान झेलने होंगे। आइए जानते हैं क्‍यों ऐसे खाते बंद कराना जरूरी है।


खाते में न्यूनतम रकम न होने से फाइनबेवजह आपको बचत खातों में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होगा। यदि आप जरा सा चूके तो आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर जार्च भी देना पड़ सकता है। इसलिए ऐसे खाते को बंद करवा दें और बिना वजह बैंकों में बैलेंस मेंटेन करने के चक्कर में पैसे फंसाने से बचें।RBI के आदेश से अब बचत खाते में बैंक हर तिमाही डालेंगे ब्याजफंड पर नहीं मिलता हर माहब्याजऐसे बैंक खाता में लोग रकम भी कम ही रखते हैं। ऐसे में वह पैसा भी बेवजह फंसा रहता है और उसका कोई उपयोग नहीं हो पाता। फंड की रकम काफी कम होने की वजह से उसपर ठीक-ठाक ब्याज भी नहीं मिल पाता जिससे पैसे की बर्बादी होती रहती है।
जानें अब कितना बैलेंस रखेंगे तो SBI नहीं काटेगा पेनाल्टी

Posted By: Satyendra Kumar Singh