--प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जा रहीं प्रभात फेरियों का हुआ समापन, पुष्पवर्षा कर हुआ स्वागत

रांची : गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जा रही प्रभात फेरियों का शुक्रवार को समापन हुआ। अंतिम दिन गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णानगर की प्रभात फेरी प्रात: 5.30 बजे मेट्रो गली, रातू रोड होते हुए नागा बाबा खटाल चौक पहुंची। यहां गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, पिस्का मोड़ की प्रभातफेरी से मिलान हुआ। वहां से तीनों प्रभातफेरियां सम्मिलित होकर महावीर चौक, कुंजलाल स्ट्रीट, शास्त्री मार्केट, डेली मार्केट होते हुए मेन रोड गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर विसर्जित हो गई। इसी के साथ पिछले 13 दिनों से निकाली जा रही शहर के तमाम प्रभातफेरियों का समापन हो गया।

इस दौरान शहर की गलियां सतगुरू नानक परगटया मिट्टी धुंध जग चानन होआ, कल तारण गुरुनानक आया, देह शिवा वर मोहे इहे शुभ करमन ते कबहुं ना टरौं। आदि शबद गायन से गुंजायमान रहा। फेरी का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। व्यवसायी व समाजिक संगठनों की ओर से चाय, मिष्ठान्न, प्रसाद बांटे गए। सरदार भूपिदंर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की तथा मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों एवं प्रतिष्ठानों के सामने अरदास की।

--

प्रभात फेरी में ये थे शामिल

जयराम दास मिढ़ा, हरविंदर सिंह बेदी, अर्जुन दास मिढ़ा, अशोक गेरा, गुलशन मिढ़ा, जीवन मिढ़ा, मोहन काठपाल, महेंद्र अरोड़ा, रमेश तेहरी, हरजीत मक्कड़, रौनक ग्रोवर, वेद प्रकाश मिढ़ा, रमेश गिरधर, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, राजेंद्र मक्कड़, सूंदर दास मिढ़ा, रमेश पपनेजा, इंदर मिढा, जीतू काठपाल, पाली मुंजाल, अमर मदान, बसंत काठपाल, हरीश मिढा, हरविंदर सिंह, सूरज झंडई, प्रकाश गिरधर, गौरव मिढा, अमन डावरा, पियूष मिढ़ा आदि।

--

कल विशेष दीवान के बाद निकलेगी भव्य शोभायात्रा

प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में भव्य आयोजन होगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक विशेष दीवान सजेगा जिसमें सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई मेहताब सिंह जी जालंधर वाले, भाई जगतार सिंह जी जम्मू वाले तथा भाई गुरदीप सिंह जी अबोहर वाले विशेष रूप से शिरकत करेंगे। दोपहर तीन बजे गुरुद्वारा मैदान से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड, प्यादा टोली, गांधी चौक, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, चर्च कॉम्लेक्स, लाला लाजपत राय चौक से होते हुए पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल परिसर पहुंचकर विसर्जित होगा।

गुरुनानक सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी ने राज्य के सभी सिख धर्मावलंबियों से प्रकाश पर्व के उपलक्ष में सजाए जा रहे हैं सभी दीवानों में हाजिरी भर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने का आग्रह किया है। वहीं, 12 नवंबर प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल में होगा।

Posted By: Inextlive