इलाहाबाद संग्रहालय में चल रहे समर कैंप का हुआ रंगारंग समापन

ALLAHABAD: समर वैकेशन में बच्चों के अंदर प्रतिभा निर्माण की अलख जगाने के लिए इलाहाबाद संग्रहालय में चल रहे समर कैंप का मंगलवार को समापन हो गया। इस मौके पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत चीफ गेस्ट मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रो। स्वतंत्र बाला शर्मा ने किया। समर कैंप के दौरान बच्चों को संग्रहालय में सृजन क्षमता बढ़ाने के लिए भारतीय ललित कलाओं पर आधारित तीन विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें शास्त्रीय संगीत, नृत्य एवं चित्रकला का प्रशिक्षण क्रमश: डॉ। ज्योति मिश्रा, मीनाक्षी तिवारी एवं कावेरी बिज के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

अभिरूचि पाठ्यक्रम का आगाज

समर कैंप के समापन के दौरान दोपहर में संग्रहालय में एक माह तक चलने वाले कला अभिरूचि पाठ्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ। ज्योतिष जोशी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो। अनामिका राय, सभाध्यक्ष के रूप में प्रो। विद्याधर मिश्र मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में संग्रहालय के निदेशक डॉ। ओए वानखेड़े ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने संग्रहालय की तरफ से शुरु किए जा रहे कला अभिरुचि के उद्देश्य के बारे में विस्तार से चर्चा की। मुख्य वक्ता डॉ। जोशी ने कहा कि मनुष्य ईश्वर की सर्वोत्तम कृति है एवं इसके द्वारा रची गई सम्पूर्ण भौतिक जगत में कला व्याप्त है। सभाध्यक्ष प्रो। वीडी मिश्रा ने संग्रहालय को कार्यशाला आयोजन के लिए बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर 60 प्रतिभागियों समेत संग्रहालय के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive