- आने वाले कुछ दिनों में मौसम में होगा बदलाव

- 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है पारा

Meerut । अप्रैल के शुरुआती दिनों में गर्मी के साथ-साथ उमस ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शुक्रवार को सुबह आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि, कहीं-कहीं हल्की बारिश की बूंदों से उमस और बढ़ गई। शाम को धूल भरी आंधी चलने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।

और बढ़ेगी गर्मी

मौसम वैज्ञानिक एन सुभाष ने बताया कि आने वाले दिनों आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिस कारण और ज्यादा उमस बढ़ेगी। इधर गर्म हवाओं ने लू का अहसास कराना शुरू कर दिया है। इस समय अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से ऊपर पहुंच रहा है। वहीं आने वाले दिनों में तापमान 40 डिग्री के पास भी जाने का अनुमान है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 2 डिग्री अधिक था।

अप्रैल माह में पारा बहुत बढ़ा है। आने वाले 4-5 दिनों में बारिश का अनुमान है। वहीं आने वाले कुछ हफ्तों में तापमान 40 डिग्री के भी पार पहुंचेगा। मौसम में हल्के बादल आसमान में दिखाई देंगे।

एन सुभाष, मौसम वैज्ञानिक

Posted By: Inextlive