- हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों की पहल पर प्रशिक्षित होंगे डॉक्टर, सिर्फ बीआरडी मेडिकल कॉलेज में है सुविधा

GORAKHPUR: अब क्लब फुट (टेढे़-मेढ़े पैर) पीडि़त बच्चों को ऑपरेशन के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज नहीं ले जाना पड़ेगा. अप्रैल महीने से यह सुविधा जिला अस्पताल में ही उपलब्ध हो जाएगी. हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों की पहल पर जल्द ही एक गैर सरकारी संस्था मिराकल फीट इंडिया अस्पताल के आर्थो डॉक्टर्स को प्रशिक्षित कराने जा रही है. एसीएमओ व नोडल आरसीएच डॉ. नंद कुमार ने बताया कि फिलहाल जिला अस्पताल के 31 नंबर ओपीडी में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) टीम द्वारा चिन्हित बच्चों को दिखा कर क्लब फुट प्रभावित उन बच्चों को स्क्रीन किया जा रहा है, जिनकी सर्जरी करानी है. उन्होंने बताया कि संस्था की मदद से जैसे ही डॉक्टर प्रशिक्षित हो जाएंगे, क्लब फुट की सर्जरी जिला अस्पताल में शुरू करा दी जाएगी. आरबीएसके की डीईआईसी मैनेजर डॉ. अर्चना ने बताया कि बच्चों की सर्जरी के लिए डॉक्टर, दवाईयां व अन्य उपकरण विभाग उपलब्ध कराएगा जबकि डॉक्टर्स के प्रशिक्षण, अभिभावकों की काउंसिलिंग, फॉलोअप और आरबीएसके टीम से समन्वय बनाकर क्लब फुट प्रभावित बच्चों को सहायता देने का काम संस्था करेगी. ऑपरेशन के बाद ठीक होने वाले बच्चों को विशेष जूते भी दिए जाएंगे.

वर्जन

बच्चों को क्लब फुट की सर्जरी के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाना पड़ता था. अब उन्हें जिला अस्पताल में ही यह सुविधा मिल जाएगी. गैर सरकारी संस्था की मदद से एक अच्छी पहल होने जा रही है.

- डॉ. श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

Posted By: Syed Saim Rauf