बाहुबली में साल 2015 में आकर तहलका मचा दिया था। कुछ ऐसा ही हुआ साल 2017 में रिलीज हुई फिल्‍म बाहुबली 2 का जिसने कुछ ही दिनो में ऐसे रिकॉर्ड बना डाले जिसे तोड़ना नामुमकिन है। खैर इन सब से एक बात तो साबित होती है कि अगर कहानी में है दम तो फिल्‍म लंबे अंतराल के बाद भी सुपर-डुपर हिट होती है। वैसे अगर आप ने बाहुबली 2 देख ली है तो हम आप को बता दें कि फिल्‍म के आखिर में एक लाइन बोली गई है जो बाहुबली 3 का क्‍लू दे गई है।


क्या महेन्द्र बाहुबली का बेटा बनेगा अगला राजाडॉयरेक्टर राजामौली ने बाहुबली के तीसरे पार्ट की ओर भी इशारा किया है। फिल्म के आखिर में एक बच्चा अपने बाबा से पूछता है कि क्या महेन्द्र बाहुबली का बेटा महिष्मती का नया राजा बनेगा तो उसके बाबा कहते हैं कौन जाने बेटा शिवा के मन में क्या है। यानी अगर बाहुबली 3 रिलीज होती है तो उसमे महेन्द्र बाहुबली के बेटे को राजा बनाया जायेगा। क्योंकि भल्लालदेव के बेटे को महेन्द्र बाहुबली ने फिल्म के पहले ही पार्ट में मार दिया था। तभी महेन्द्र बाहुबली की कटप्पा से मुलाकात हुई थी। फिल्म में कई ऐसे संकेत हैं जो बाहुबली 3 की ओर इशारा करते हैं। फिल्म के फर्स्ट पार्ट में कुछ किरदारों को दिखाया गया है उन्हें बाहुबली 2 में इतनी प्रमुखता नहीं मिली है। अगर कहानी लिखी गई तो हम फिल्म बनायेंगे
डॉयरेक्टर राजमामौली ने कहा हमारे पास बाजार मौजूद हैं। अगर हम किसी अच्छी कहानी के बिना फिल्म बना डालते हैं तो वह ईमानदाराना फिल्म निर्माण नहीं कहलाएगा। यदि मेरे पिता कोई अच्छी कहानी लिखते हैं जिस तरह उन्होंने पहले लिख दी थी तो हमें कोई नहीं रोक पाएगा। हम कभी भी उसे बना सकते हैं। कहा जा रहा है कि बाहुबली का जादू इसी तरह बरकरार रहा तो आनेवाले कुछ ही दिनों में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। बाहुबली 2 ने मात्र एडवांस बुकिंग में 130 करोड़ रुपए कमा लिए थे। ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल बुक माय शो की माने तो उन्होंने अब तक 33 लाख से भी ज्यादा टिकिटें बेचीं हैं। बाहुबली 2 ऐसी पहली फिल्म है जिसकी रिलीज के पहले ही दिन हर सेकंड में 12 टिकिटें बिकी हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra